भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक प्रमुख भागीदार रहा है-PM मोदी

Must Read

Tokyo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक प्रमुख भागीदार रहा है. मेट्रो रेल से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से लेकर स्टार्टअप तक..हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी है. टैरिफ अनिश्चितताओं और वैश्विक व्यापार व्यवस्था के पुनर्गठन के बीच PM मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जापान की तकनीक और भारत की प्रतिभा वैश्विक स्तर पर व्यापक तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सकती है.

जापानी बिजनेस लीडर्स से मेक इन इंडिया और मेड फॉर द वर्ल्ड का आग्रह

जापान के महत्व की पुष्टि करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी बिजनेस लीडर्स से मेक इन इंडिया और मेड फॉर द वर्ल्ड का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने आर्थिक मंच की बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत बिजनेस जगत के दिग्गजों के साथ हो रही है. जापानी कंपनियों ने भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है. मात्र पिछले दो वर्षों में 13 अरब डॉलर का निजी निवेश हुआ है.

भारत के कैपिटल मार्केट में मिल रहे हैं अच्छे रिटर्न

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में आप भारत के अभूतपूर्व परिवर्तन से भली- भांति परिचित हैं. आज देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता है. भारत के कैपिटल मार्केट में अच्छे रिटर्न मिल रहे हैं. एक मजबूत बैंकिंग सेक्टर की भी मौजूदगी है. भारत वैश्विक विकास में 18 प्रतिशत का योगदान दे रहा है. उन्होंने विकास की इस कहानी का श्रेय भारत के सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन दृष्टिकोण को दिया. जिसमें GST और आयकर सुधार शामिल हैं.

जापान एक टेक और भारत एक टैलेंट पावरहाउस है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर ध्यान केंद्रित किया है. उद्योगों के लिए हमने सिंगल डिजिटल विंडो अप्रूवल की व्यवस्था शुरू की है. हमने 45,000 अनुपालनों को रेशनलाइज किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान एक टेक पावरहाउस है और भारत एक टैलेंट पावरहाउस है. हमने रक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया है और अब परमाणु क्षेत्र को भी खोला जा रहा है. जो सहयोग के अधिक अवसरों का संकेत है. इन सुधारों के पीछे की वजह हमारा विकसित भारत बनाने का संकल्प है.

इसे भी पढ़ें. पीएम मोदी जापान से लाएंगे भारत के लिए बड़े तोहफे, बुलेट ट्रेन के साथ…

Latest News

srael Hamas Ceasefire: हमास ने किया धोखा, लौटाए गए चार शवों में एक बॉडी इजरायली बंधक की नहीं

srael Hamas Ceasefire: हमास ने गाजा पीसा प्लान के तहत इजरायल को 4 मृत बंधकों के शव लौटाए थे....

More Articles Like This