UP: RSS नेता के बेटे की निर्मम हत्या, आरोपी पुलिस के फंदे में..!

Must Read

UP: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर RSS के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे उत्कर्ष सिंह (40) की हत्या कर दी. कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हर्दो गांव में शुक्रवार देर शाम हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. शोर सुनकर पहुंचे परिजन व गांव वाले उत्कर्ष को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

पुलिस के पहुंचने तक उत्कर्ष का गला दबाकर बैठे रहे हत्यारोपी

मौके पर पहुंची पुलिस को गांव वालों ने बताया कि दबंगों ने उत्कर्ष को घेरकर पहले खेत में पीटा. जान बचाने भागा तो गांव तक पीछा कर पहुंचे हमलावरों ने धारदार हथियार से उसकी आंख फोड़ दी. कान तक काट दिया. पुलिस के पहुंचने तक हत्यारोपी उत्कर्ष का गला दबाकर बैठे रहे. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. चौथे की तलाश की जा रही है.

खेत में पशुओं के चरने की दी सूचना

सेमरा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह RSS के जिला सह संघ चालक हैं. शुक्रवार को वह कसया गए थे. उनके छोटे पुत्र और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह घर पर थे. शाम को किसी ने उन्हें खेत में पशुओं के चरने की सूचना दी. वह तत्काल खेत की ओर गए. खेत में पशुओं को चरते देख पास में झोपड़ी डालकर रहने वाले परिवार से इस पर एतराज जताया, इसे लेकर बहस हुई इसके बाद मारपीट होने लगी.

कन्हई यादव के चार बेटे झोपड़ी डालकर रहते हैं

इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटे वहां झोपड़ी डालकर रहते हैं. पशु उन्हीं के थे. चारों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला कर दिया. वह जान बचाने के लिए भागे तो पीछे से चारों ने फरसे और लाठी- डंडे लेकर दौड़ा लिया. गांव में घेर लिया और सिर, चेहरे, आंख और शरीर पर कई जगह गंभीर वार कर दिए. मौके पर पुलिस पहुंची तो चारों आरोपी वहीं मौजूद थे.

फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए

CO डॉ. अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों के बयान लिए. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है. इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेन्द्र यादव व ज्ञान यादव पुत्रगण कल्हई यादव के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप के टैरिफ से पहले ही शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू को भेजा सीक्रेट लेटर, भारत-चीन के रिश्ते सुधारने की…

Latest News

20 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This