पंजाबः पंजाब चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सन्नाैर के मौजूदा आप विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. अब यह सूचना आ रही है कि विधायक पुलिस गिरफ्त से फरार हो गए है. उन्हें हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया था. ऐसी सूचना आ रही है कि पठानमाजरा का पीए सोमवार रात को फरार हो गया था, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
सूत्रों की माने तो, गिरफ्तारी के दौरान पठानमाजरा व उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की. इससे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. बाद में पठानमाजरा व उसके साथी मौके से गाड़ियों में फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि पठान माजरा ने बीते दिन बाढ़ की स्थिति को लेकर पंजाब सरकार के अधिकारी के खिलाफ लाइव होकर बयान दिया था. इसके बाद पटियाला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पठानमाजरा के खिलाफ उन्हीं की दूसरी पत्नी ने रेप का केस भी दर्ज करवाया हुआ है.