Lokah Chapter 1 Day 5 Collection: ‘लोकाह’ ने मंडे को बनाया फन-डे! 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बरसे नोट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lokah Chapter 1 Box Office Collection: मलयालम सिनेमा ने वर्षों से दर्शकों को बेहतरीन कहानियां और दमदार परफॉर्मेंस के जरिए मनोरंजन किया है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए, हाल ही में रिलीज हुई ‘लोकाह चैप्टर 1 – चंद्रा’ ने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. सुपरस्टार दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस सुपरहीरो फिल्म ने न सिर्फ कहानी के स्तर पर बल्कि विजुअल और प्रेजेंटेशन में भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. कल्याणी प्रियदर्शन के लीड रोल वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए आलोचकों और दर्शकों दोनों से तारीफ बटोरी है. ‘Lokah Chapter 1’ ने रिलीज के पांचवें दिन भी दमदार कमाई की और मंडे टेस्ट में भी खुद को साबित किया. चलिए जानते हैं कि सोमवार को इस मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया.

यह भी पढ़े: पंजाबः AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार! पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप

लोकाह चैप्टर 1 की पांचवे दिन की कमाई

बीते गुरुवार को लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा को थिएटर्स में रिलीज किया गया. ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म कमर्शियल तौर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी. धीमी शुरुआत ने इस कयास को और मजबूती दे दी. लेकिन वीकेंड में लोकाह ने ऐसी बाजी पलटी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. लोकाह चैप्टर 1 ने सोमवार को ओपनिंग डे से ज्यादा कारोबार करके दिखाया है.

सोमवार को Lokah Chapter 1 ने किया तगड़ा कारोबार

रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार को भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां आमतौर पर फिल्मों का कलेक्शन सोमवार को गिरता है, वहीं लोकाह चैप्टर 1 ने 6.65 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको चौंका दिया. यह आंकड़ा वाकई एक मजबूत मंडे टेस्ट को दर्शाता है.

यह भी पढ़े: यूट्यूबर Jyoti Malhotra की कोर्ट में पेशी आज, डिफॉल्ट बेल पर अदालत सुनाएगी फैसला

बॉक्स ऑफिस पर Lokah का प्रदर्शन (पहले 5 दिन)

दिन कमाई (₹ करोड़ में)
पहला दिन 2.7 करोड़
दूसरा दिन 4.0 करोड़
तीसरा दिन 7.6 करोड़
चौथा दिन 10.1 करोड़
पांचवा दिन 6.65 करोड़
कुल 31.05 करोड़

Weekend में पलटी बाजी

गुरुवार को रिलीज के बाद शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी। लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने रफ्तार पकड़ी, खासकर रविवार को, जब इसने 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली.

सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, यह सुपरहीरो फिल्म मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं में अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. हिंदी में रिलीज होने के बाद इसके कलेक्शन में और उछाल आने की संभावना है.

क्या कहता है ट्रेंड?

फिल्म का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर मिल रही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ, वीएफएक्स और कहानी ने युवाओं को खासा आकर्षित किया है. अगर यह ट्रेंड ऐसे ही जारी रहा, तो यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में पहुंच सकती है.

यह भी पढ़े: Vivek Agnihotri ने इस एक्टर ‘खान’ को बताया बहुत बड़ा ‘देशभक्त’..बोले-‘हमें उनको सैल्यूट करना चाहिए’

Latest News

फैक्ट्री बंद करने पर जमकर बवाल व हंगामा, सुरक्षाबलों से भिड़े श्रमिक, एक की मौत

Dhaka: उत्तरी बांग्लादेश में फैक्ट्री बंद होने और छंटनी के विरोध में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. श्रमिकों और...

More Articles Like This