UP:12 साल की बच्ची को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन से तनाव, पिता को भी मिली हत्या की धमकी

Must Read

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 12 वर्षीय हिंदू बच्ची के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले से तनाव बढ़ गया है. प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. मामला आदमपुर क्षेत्र का है. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

तीन माह पहले बेटी को घर से उठा ले गया निहाल

पिता ने आरोप लगाया है कि कोनिया निवासी निहाल तीन माह पहले उनकी बेटी को अपने घर से उठा ले गया. इसके बाद से वह लापता थी. बेटी का पता लगाने के बाद जब वे निहाल के घर पहुंचे तो वहां मौजूद निहाल, उसके पिता शरीफ, भाई लालू और अन्य परिवारजन ने उन्हें धमकी दी. उन्होंने कहा कि तुम्हारी बेटी का धर्म परिवर्तन करा दिया गया और मौलवी से निकाह भी करवा दिया गया है. अब इस पर तुम्हारा कोई अधिकार नहीं.

मोहल्ले के करीब 200 लोगों ने घेर लिया

पिता ने जब विरोध किया तो मोहल्ले के करीब 200 लोगों ने उन्हें घेर लिया. भीड़ ने धमकी दी कि यदि बेटी को ले जाने की कोशिश की तो हत्या कर दिया जाएगा. भयभीत पिता वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे. पिता का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी चौकी कज्जाकपुरा और थाना आदमपुर पुलिस को दी, लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से गुहार लगाई.

आरोप गंभीर, तेज कर दी गई है जांच

शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निहाल, उसके पिता शरीफ, भाई लालू और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में तनाव है. पीड़ित परिवार ने बच्ची की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच तेज कर दी गई है. आरोपी परिवार की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है. पिता का कहना है कि उन्हें केवल बेटी वापस चाहिए और न्याय मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें. Vivek Agnihotri ने इस एक्टर ‘खान’ को बताया बहुत बड़ा ‘देशभक्त’..बोले-‘हमें उनको सैल्यूट करना चाहिए’

 

 

Latest News

दीवाली से पहले मां बनीं परिणीति चोपड़ा, पहले बेटे को दिया जन्म, राघव चड्ढा के साथ बताई ये गुड न्यूज!

New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दिवाली से ठीक एक दिन पहले मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को...

More Articles Like This