हिसारः हरियाणा से दुखद खबर सामने आई है. यहां हिसार में दर्दनाक हादसा हुआ है. मंगलवार को बारिश के बीच हाईटेंशन तार टूटकर बाइक पर गिर गया. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
अचानक टूटकर बाइक पर गिरा हाईटेंशन तार
मिली जानकारी के अनुसर, यह हादसा मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने मंगलवार को दोपहर में हुआ. बताया गया है कि बाइक पर सवार होकर तीन युवक कही जा रहे थे. इसी दौरान बारिश के बीच अचानक 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक पर गिर गया. करंट की जद में आने से युवक चीख-पुकार के बीच तड़पने लगे, लेकिन करंट के भयवश लोग उनकी मदद के लिए आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा सके.
प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया
प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया कि तार टूटने के बाद करंट की जद में आए युवक तड़पने लगे. स्थानीय लोगों ने तुरंत पावर हाउस को फोन किया, लेकिन आधे घंटे बाद बिजली आपूर्ति बंद की गई. तब तक तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बिजली के खतरे के कारण कोई तत्काल मदद नहीं कर सका।
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. लोगों ने बताया कि बाइक पर चार युवक सवार थे, चौथे युवक का पता नहीं चला. मृतकों की पहचान सुलखनी गांव के निवासी बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भेज दिया और और परिवार को सूचना दी. चौथे युवक के बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है. यह स्पष्ट नहीं है कि वह घायल है, अस्पताल में भर्ती है या सुरक्षित है. पुलिस और प्रशासन की ओर से इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.