टाइगर श्रॉफ की ‘Baaghi 4’ का गाना ‘ये मेरा हुस्न’ रिलीज, हरनाज का दिखा धमाकेदार परफॉर्मेंस

Must Read

Mumbai: टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बागी 4’ का एक और गाना ‘ये मेरा हुस्न’ मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म के इस गाने में हरनाज कौर संधू ने धमाल मचाया है. इसमें एक्टर संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं. जल्द ही दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा, रोमांच और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा.

हर धड़कन के साथ जोश बढ़ाएं #YehMeraHusn अभी रिलीज

‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म ‘बागी 4’ के गाने ‘ये मेरा हुस्न’ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा..’हर धड़कन के साथ जोश बढ़ाएं #YehMeraHusn अभी रिलीज. एडवांस बुकिंग अभी शुरू. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.’

इस गाने में हरनाज ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

हरनाज संधू ने ‘बागी 4’ के गाने ‘ये मेरा हुस्न’ से सभी को हैरान कर दिया है. सुनहरी रेत और समुद्र की लहरों में फिल्माए गए इस गाने में हरनाज ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है. इसमें बॉस्को मार्टिस ने शानदार कोरियोग्राफी की है. गाने को शिल्पा राव की मखमली आवाज, तनिष्क बागची के संगीत और समीर अंजान के बोलों ने और भी जबरदस्त बनाया है.

एक्शन से भरपूर फिल्म है ‘बागी 4’

इस गाने में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ भी अपने दमदार अंदाज में नजर आए. साजिद नाडियाडवाला द्वारा लिखित और ए. हर्ष द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म है. यह साजिद नाडियाडवाला के बैनर एनजीई की पहली ए- रेटेड फिल्म है. यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

इसे भी पढ़ें. अंकुरित मेथी खाने से शरीर को मिलते हैं ये 7 जबरदस्त फायदे, जानिए खाने का सही तरीका

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This