दुनिया के सामने चीन ने दिखाई अपनी ताकत, लड़ाकू विमान समेत उतारे विध्वंसक हथियार

Must Read

China Military Parade : अपनी सैन्‍य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए चीन ने जेट लड़ाकू विमान, मिसाइल और नए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध हार्डवेयर सहित अपने कुछ आधुनिक हथियारों को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाया. इसके साथ ही सिर्फ चीन ही नही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और ईरान, मलेशिया, म्यांमा जैसे 26 विदेशी नेताओं ने इसमें भाग लिया.

जानकारी देते हुए बता दें कि इस परेड में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी भाग ले रहे हैं. प्राप्‍त जानकारी क अनुसार इस परेड में चीन के राष्ट्रपति उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. इतना ही नही बल्कि द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी आक्रमण के खिलाफ चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस परेड में सैकड़ों सैनिकों ने भाग लिया.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति को कड़ा संदेश

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार किम अपनी बेटी किम जू ए के साथ ट्रेन से बीजिंग पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 के बाद से यह उनकी दूसरी चीन यात्रा है. बता दें कि इस परेड में चीनी राष्‍ट्रपति, पुतिन और किम की एक साथ उपस्थिति चीन की तरफ से अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक कड़ा संदेश भेजने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है.

तीनों नेताओं के बैठक को लेकर हुई चर्चा

ऐसे में बीजिंग में उनकी मुलाकात तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन के बाद हुई, इस दौरान पीएम मोदी, शी पिनपिंग और पुतिन के एक साथ बैठक को लेकर काफी चर्चा हुई. जानकारी देते हुए बता दें कि तीनों नेताओं के बीच यह बैठक ट्रंप की तरफ से भारत पर रूसी तेल खरीदने पर 50 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने की पृष्ठभूमि में हुई थी.

चीन ने किया अपने हथियारों का प्रदर्शन

बता दें कि इस परेड की योजना बीजिंग ऐतिहासिक तियानमेन चौक पर ये आयोजन हुआ. इस दौरान ऐसा पहली बार हुआ कि अपने हथियारों को लेकर अक्सर गोपनीयता बरतने वाली चीनी सेना ने अपने अत्याधुनिक हथियारों का भी सार्वजनिक प्रदर्शन किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने दावा करते हुए कहा कि ये वे हथियार है जो अमेरिकी सेना के हथियारों से मेल खाते हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि भारी सुरक्षा के बीच चीन और विश्व भर से बड़ी संख्या में पत्रकारों को आयोजित होने वाली इस परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

आर्मी परेड में हथियारों की संख्‍या

ऐसे में इस परेड में चीन ने एक-से-बढ़कर एक हथियारों की प्रदर्शन किया. इस परेड के चलते पूरी दुनिया के सामने अपनी ताकत का एहसास दिलाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने निम्नलिखित हथियारों को परेड में शामिल किया था, जो इस प्रकार है:

  1. KJ-500A और KJ-600 एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट.
  2. 3- ट्विन-सीट J-20S और J-35 फाइटर जेट.
  3. DF-5C इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल.
  4. HQ-29 एंटी-बैलिस्टिक इंटरसेप्टर.
  5. HQ-11 शॉर्ट-रेंज डिफेंस.
  6. YJ-15, YJ-19 और YJ-20 मिसाइलें.
  7. आर्मी और नेवी ड्रोन सिस्टम.
  8. DF-26D और DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइलें.
  9. GJ-11 ‘लॉयल विंगमैन’ ड्रोन.
  10. CJ-1000 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल.
  11. HQ-20 एयर डिफेंस सिस्टम.
  12. PHL-16 चाइनीज
  13. टाइप 99B मेन बैटल टैंक.
  14. H-6J लॉन्ग-रेंज बॉम्बर.

 इसे भी पढ़ें :- भारत और रूस की दोस्ती ने ट्रंप को दिया एक और झटका, मोदी-पुतिन मुलाकात के बाद S-400 की नई डिलिवरी पर आगे बढ़ी बात

 

Latest News

Bijnor: नायब तहसीलदार ने खुद को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bijnor: बिजनौर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां किसी कारणवश एक नायब तहसीलदार ने सरकारी...

More Articles Like This