GST में बदलाव को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का जवाब, कहा- भारत में चल रहा परिवर्तन यात्रा…

Must Read

GST Council : जीएसटी में बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने आम लोगों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कुछ सामान ऐसे भी हैं जिन्हें टैक्स फ्री कर दिया गया है. ऐसे में उनके इस फैसले को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऐतिहासिक करार दिया है. इसके साथ ही उन्‍होंने पीएम मोदी के 15 अगस्त के भाषण का भी जिक्र किया और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी जीएसटी रिफॉर्म पर प्रतिक्रिया दी.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए एस. जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा के तहत जीएसटी काउंसिल ने आज अगली पीढ़ी के जीएसटी को अपनाने का फैसला किया है. बता दें कि भारत में चल रहे परिवर्तन यात्रा पर यह फैसला बड़ा प्रभाव डालेगा. ऐसे में अवसर पर जीएसटी को लेकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई दी.

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम

इस मामले को लेकर केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि  “ये सुधार एक परिवर्तनकारी कदम हैं, जो किसानों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग को राहत देंगे, इतना रही नही बल्कि ये फैसला पूरे भारत में व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करेंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि यह देश में नीतिगत बदलाव के साथ नागरिकों को सशक्त बनाने और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है.

जीएसटही में बददलाव के साथ इन सामानों पर टैक्‍स फ्री

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अब जीएसटी में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैब ही रहेंगे. बाकी सभी स्लैब को हटा दिया गया है. इसके साथ 22 सितंबर से नई जीएसटी लागू हो जाएगी. जीएसटी में बदलाव के साथ कुछ जरूरी सामान और शिक्षा से जुड़े सामान को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसमें दूध, पनीर, ब्रेड और छेना शामिल है.

 इसे भी पढ़ें :- झारखंड: श्रीकेदाल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़, पुलिस के दो जवान शहीद, तीसरा गंभीर

 

Latest News

Earthquake: भूकंप से भारी तबाही के बीच झटकों से फिर कांपी भारत के पड़ोसी देश की धरती, जाने कितनी रही तीव्रता

Earthquake: भूकंप के झटकों से एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती कांप उठी. यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस...

More Articles Like This