India-US : वर्तमान समय में भारत पर डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा टैरिफ लगाया है. फिर भी डोनाल्ड ट्रंप के पहल करते हुए उन्होंने दोस्ती को लेकर एक बयान दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान के बाद PM मोदी ने कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.”
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने दिया बयान
जानकारी देते हुए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका संबंधों पर बयान दिया था. इस दौरान दोनों देशों के संबंधों को लेकर उन्होंने कहा था, “मैं मोदी के साथ हमेशा मित्रवत रहूंगा, क्योंकि वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने भारत की सराहना करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.”
पीएम मोदी के साथ मेरे अच्छे संबंध है: डोनाल्ड ट्रंप
भारत के साथ संबंध को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूदे जानें पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है, जैसा कि आप जानते हैं, मेरा पीएम मोदी के साथ काफी अच्छा संबंध है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कुछ ही महीनों पहले अमेरिका का दौरा किया था, हम रोज गार्डन गए थे.”
भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव
ऐसे में बता दें कि वर्तमान समय में ट्रंप के टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव चल रहा है. क्योंकि ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है और इसी कारण भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है. इसी दौरान इस मामले को लेकर जनता ट्रंप की आलोचना कर रही है. इसके साथ ही विपक्षी भी इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर रवैया अपना रहे हैं. इस माहौल में ट्रंप का पीएम मोदी को दोस्त कहना और पीएम मोदी द्वारा ट्रंप को धन्यवाद देना चर्चा में बना हुआ है.
दोनों देशों के बीच नए अध्याय की शुरूआत
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर लोगों का मानना है कि इस प्रकार अचानक ट्रंप और मोदी का इस तरह एक दूसरे के प्रति नरम होना और बयान के जरिए दोस्ती की बात करना एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है. ऐसे में अब देखना यह है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाएंगे या नहीं?
इसे भी पढ़ें :- मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा को मिली बड़ी उपलब्धि, अयोध्या की रामलीला में बनेंगी मां सीता