NDA वर्कशॉप में आखिरी पंक्ति में बैठे दिखे पीएम मोदी, सांसद रवि किशन ने साझा की तस्वीरें

Must Read

PM Modi : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम के दौरान पीछे की पंक्ति में बैठे दिखाई है. जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव होने से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जानकारी देते हुए बता दें कि पीएम मोदी भी इस कार्यशाला में शामिल हुए और कार्यशाला के दौरान पिछली पंक्ति में बैठे. इस मामले के लेकर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन का कहना है पीएम मोदी का पिछली पंक्ति में बैठना पार्टी की ताकत को दर्शाता है.

पीएम मोदी की फोटो शेयर कर बोले सांसद रवि किशन

इस दौरान सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक सेल्फी फोटो शेयर की. जानकारी देते हुए बता दें कि इस सेल्फी में रवि किशन तो नजर आए, इसके साथ ही उनके पीछे की कतार में पीएम मोदी के अन्य सांसदों के साथ भी बैठे दिखाई दिए. उन्‍होंने पोस्‍ट करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनडीए सांसदों की कार्यशाला में पिछली पंक्ति में बैठना भाजपा की ताकत है.

भाजपा के सांसदों ने पीएम मोदी को किया सम्‍मानित

इस दौरान इस कार्यशाला में जीएसटी में किए गए सुधारों के लिए भाजपा के सांसदों ने पीएम मोदी को सम्मानित भी किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की यह दो दिवसीय कार्यशाला जो कई सत्रों में बंटी हुई है. इसके साथ ही इतिहास और विकास यात्रा के साथ सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए सुझाव भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, एनडीए सांसदों की कार्यशाला के पहला दिन उनका फोकस दो मुख्य विषयों पर रहा, इसके पहले ‘2027 तक विकसित भारत की ओर’ से सोशल मीडिया का प्रभावशाली उपयोग’.

इसे भी पढ़ें :- पुतिन के ऑफर को जेलेंस्की ने ठुकराया तो मिला यह जवाब-‘सरेंडर करने के लिए नहीं बुलाया था?’

Latest News

व्हाइट हाउस से निराश होकर यूरोप ने पीएम मोदी से लगाई आस, वैश्विक शांति का निर्णायक सूत्रधार…

India-EU FTA : अंतरराष्ट्रीय राजनीति की दिशा अक्सर आर्थिक समीकरणों से तय होती है. कुछ दिनों पहले ही ट्रंप...

More Articles Like This