टैरिफ विवाद के बीच भारत-EU के बीच होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट? इन मुद्दों पर होगी बातचीत

Must Read

India EU FTA 2025 : वर्तमान समय में इस हफ्ते नई दिल्‍ली में भारत और यूरोपीय संघ (EU) फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर 13वें दौर की बातचीत करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बातचीत सिर्फ अहम मुद्दों पर ही होगी और उसी पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जाएगा. जैसे- गैर-शुल्क बाधाएं, बाजार तक पहुंच और सरकारी खरीद. ऐसे में दोनों का लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक इस समझौते को पूरा कर लिया जाए.

ऐसे में अमेरिका के टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच बदलते वैश्विक आर्थिक स्‍थि‍ति को देखते हुए यह बातचीत और भी अहम हो गई है. इस दौरान दोनों देशों के बीच बातचीत को तेज करने के लिए EU के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक और कृषि आयुक्त क्रिस्टोफ हेंसन दिल्ली पहुंचेंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत की तरफ से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस चर्चा का नेतृत्व करेंगे.

समझौतों में 23 में से 11 हिस्सों पर सहमति

जानकारी देते हुए बता दें कि अब तक समझौते के 23 में से 11 हिस्सों पर सहमति बन चुकी है. जिनमें बौद्धिक संपदा अधिकार, डिजिटल व्यापार, छोटे और मझोले उद्योग (MSMEs), व्यापार में आसानी, प्रतिस्पर्धा नियम, टिकाऊ खाद्य प्रणाली और विवाद निपटारा, सब्सिडी पारदर्शिता, नियामक प्रक्रियाओं के साथ एंटी-फ्रॉड क्लॉज जैसे मुद्दे शामिल हैं. इतना ही नही बल्कि इसमें पूंजी के प्रवाह वाले हिस्से पर भी समझौता हो सकता है.

दोनों पक्षों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश

बता दें कि सितंबर का यह दौर खत्म होने के बाद, अक्टूबर में ब्रसेल्स में 14वां दौर होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान तकनीकी व्यापार बाधाएं, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े मानक, माल की उत्पत्ति के नियम, बाजार तक पहुंच और भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सेवाओं और निवेश पर भी बात आगे बढ़ेगी. प्राप्‍त जानकारीके अनुसार दोनों पक्षों ने जुलाई में अपने-अपने प्रस्ताव दिए थे और अब उनमें संतुलन बनाने की कोशिश हो रही है.

 इसे भी पढ़ें :- अपने ही देश में ट्रंप का भयंकर विरोध, US ओपन के फाइनल में पहुंचे ट्रंप, तो तालियों की जगह लोगों ने…

Latest News

09 September 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This