22 सितंबर से सस्ते होंगे Tata Motors के कमर्शियल वाहन, कंपनी ने GST का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का किया ऐलान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने रविवार को घोषणा की है कि वह हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ अपने कमर्शियल वाहन ग्राहकों को देगी. यह नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जब संशोधित जीएसटी दरें प्रभाव में आएंगी.

कंपनी के मुताबिक, कमर्शियल वाहनों पर GST दर को घटाकर 18% कर दिया गया है. टाटा मोटर्स का मानना है कि यह कदम भारत के परिवहन और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को नई ऊर्जा देने में मदद करेगा.

किस वाहन की कीमत कितनी कम होगी?

टाटा मोटर्स ने बताया कि कीमतों में कटौती वाहन श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होगी:

  • भारी कमर्शियल वाहन (HCV): ₹2.8 लाख से ₹4.65 लाख तक की कीमत में कटौती.
  • मध्यम और हल्के कमर्शियल वाहन (LCV/MCV): ₹1 लाख से ₹3 लाख तक सस्ते.
  • बसें और वैन: ₹1.2 लाख से ₹4.35 लाख तक की कटौती.
  • छोटे यात्री वाहन: ₹52,000 से ₹66,000 तक कम कीमत.
  • पिकअप ट्रक: ₹30,000 से ₹1.1 लाख तक सस्ते.

लॉजिस्टिक्स उद्योग को मिलेगा फायदा

कंपनी का कहना है कि जीएसटी दरों में यह कमी न केवल ग्राहकों को सीधा लाभ पहुंचाएगी, बल्कि लॉजिस्टिक्स, परिवहन और व्यापार की लागत को भी कम करेगी, जिससे उद्योग में वृद्धि की संभावनाएं मजबूत होंगी.

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ (Girish Wagh) ने कहा कि यह निर्णय देश की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि टाटा मोटर्स को ग्राहकों को GST का पूरा लाभ प्रदान करने पर गर्व है, जिससे कम लागत और आधुनिक वाहनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित होती है.

टाटा मोटर्स ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन लॉजिस्टिक्स, व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जीएसटी में कटौती के साथ, कंपनी को उम्मीद है कि ट्रांसपोर्टरों, बेड़े संचालकों और छोटे व्यवसायों के लिए स्वामित्व की कुल लागत कम हो जाएगी..

Tata Motors ने टियागो और सफारी की कीमतें घटाईं

इससे पहले, टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपने यात्री वाहनों की कीमतों में अधिकतम ₹1.45 लाख तक की कटौती का ऐलान किया था. कंपनी के मुताबिक, टाटा टियागो की कीमत में ₹75,000 तक की कमी आएगी, जबकि टाटा सफारी पर सबसे अधिक ₹1.45 लाख तक की कटौती की जाएगी. ये नई कीमतें भी 22 सितंबर से लागू होंगी.

यह भी पढ़े: China Forex Reserves Growth: चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त में 33 खरब अमेरिकी डॉलर के पार

Latest News

नेपाल में बिगड़े हालातः संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी, पुलिस ने की फायरिंग, 8 की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा

Nepal Social Media Ban: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाए जाने से नेपाल में लोगों का क्रोशित चरम पर...

More Articles Like This