ED Raids: सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित कई जिलों में एक साथ एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने छापेमारी की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी उन लोगों और कंपनियों को निशाना बनाकर की गई है, जो कथित तौर पर रेत तस्करी के रैकेट में शामिल थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में बेहला, रेजिडेंट पार्क, विधाननगर और कल्याणी जैसे कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के कई जवान भी मौजूद है.
कुल 22 ठिकानों पर ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो, ईडी ने हाल ही में रेत तस्करी को लेकर एक नई ECIR यानी FIR दर्ज की थी. रेत तस्करी के सिलसिले में ईडी की कार्रवाई कई जिलों में चल रही है.
VIDEO | West Bengal: ED raids residence of sand mining businessman in West Medinipur.
STORY | ED conducts raids in several areas of West Bengal over sand smuggling racket
READ: https://t.co/wUGPQtKIdJ pic.twitter.com/dvjQz0aZ2s
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक, झारग्राम के गोपीबल्लभपुर में छापेमारी की गई. ईडी ने कारोबारी शेख जहीरुल अली के घर की तलाशी ली. स्वर्णरेखा नदी के किनारे शेख जहीरुल का तीन मंजिला मकान है और उस पर कई वर्षों से रेत तस्करी में शामिल होने का आरोप है. जहीरुल पहले गांव पुलिस में थे, लेकिन नौकरी छोड़कर उन्होंने रेत का कारोबार शुरू कर दिया था. कुल मिलाकर, चार-पांच ईडी टीमों ने तलाशी अभियान चलाया और सभी जगहों पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
अनंत बेरा के घर ईडी की छापेमारी
झारग्राम में ईडी की कोलकाता टीम ने भी छापेमारी की. अधिकारियों ने झारग्राम के बेलियाटोर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भामल गांव में रेड की. यह छापेमारी रेत व्यापारी अनंत बेरा के घर पर की गई. इससे पहले अनंत बेरा के बेटे अमरजीत बेरा को 2 मई को नयाग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर अवैध खनन सहित कई आरोप हैं. झारग्राम ऑपरेशन के अलावा, केंद्रीय एजेंसी बेहला के जेम्स लॉन्ग सरनी में एक घर में भी तलाशी ले रही है. ऐसी खबर है कि इस बिल्डिंग में अवैध रेत व्यापार में शामिल होने का शक है. इस जगह पर भी पुलिस बल तैनात हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इसी संगठन का एक और ऑफिस सॉल्ट लेक के सेक्टर 5 में है. केंद्रीय एजेंसी अवैध रेत खनन की लंबे समय से जांच कर रही है और इस कारोबार से कमाए गए अवैध धन के लेन-देन पर नजर रख रही है.