China Forex Reserves Growth: चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त में 33 खरब अमेरिकी डॉलर के पार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Forex Reserves Growth: चीन के विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त 2025 के अंत तक बढ़कर 33 खरब 22 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गए, जो जुलाई के मुकाबले 29 अरब 90 करोड़ डॉलर अधिक है. चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन ब्यूरो ने 7 सितंबर को यह आंकड़ा जारी किया.

अगस्त 2025 में अमेरिकी डॉलर सूचकांक में दर्ज की गई गिरावट 

ब्यूरो के संबंधित विभाग के प्रमुख ने बताया कि अगस्त 2025 में अमेरिकी डॉलर सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई, जबकि वैश्विक वित्तीय परिसंपत्तियों की कीमतों में सामान्य रूप से वृद्धि हुई. यह प्रवृत्ति मौद्रिक नीति संबंधी अपेक्षाओं और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के व्यापक आर्थिक आंकड़ों जैसे कारकों से प्रभावित रही.

अगस्त माह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि

विनिमय दर रूपांतरण और परिसंपत्ति मूल्यों में उतार-चढ़ाव के इस संयुक्त प्रभाव के कारण अगस्त माह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि देखी गई. अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चीन की अर्थव्यवस्था स्थिर रूप से प्रगति कर रही है और इसमें मजबूत लचीलापन तथा सक्रियता नजर आ रही है. इसी कारण विदेशी मुद्रा भंडार की बुनियादी स्थिरता बनाए रखने के लिए पर्याप्त समर्थन मिल रहा है.

यह भी पढ़े: GST सुधारों से भारत में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स की ग्रोथ को मिलेगी रफ्तार: Report

Latest News

25 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This