इजरायल के एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों का ड्रोन से हमला, रोका गया फ्लाइट ऑपरेशन्स

Must Read

Jerusalem: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के रामोन एयरपोर्ट पर मिसाइल व ड्रोन से बड़ा हमला किया है. हमले के बाद एयरपोर्ट ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायल के एयरपोर्ट पर यह हमला किया था. एक बयान में हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने हमले की जिम्मेदारी ली.

ड्रोन देश की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली को भेदने में सफल

इजरायली सेना (IDF) का कहना है कि यह ड्रोन देश की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम सिस्टम को भेदने में सफल रहा और देश के दक्षिणी एयरपोर्ट पर गिरा. इस घटना से एयरपोर्ट की इमारत की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। वहीं एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आई. इस हमले के बाद कुछ समय के लिए एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन्स को रोक दिया गया।

कम दो लोग मामूली रूप से घायल

इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि कम से कम दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्हें पास के रिसॉर्ट शहर ऐलात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। IDF ने कहा कि वह यमन से किए गए ड्रोन हमलों की जांच कर रहा है. इस कारण एयरपोर्ट ऑपरेशन को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.

गाजा पर हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई

इजरायली सेना ने दावा किया कि ड्रोन का पता वायु सेना प्रणालियों ने लगाया था. लेकिन उस ड्रोन के खतरे को सही से नहीं आंका गया, जिस कारण जवाबी कार्रवाई करने वाले सिस्टम ने खुद को एक्टिवेट नहीं किया. ईरान समर्थित हूती विद्रोही लगातार इजरायल को निशाना बनाते हुए लंबी दूरी की मिसाइल और ड्रोन दाग रहे हैं. उनका दावा है कि इजरायल के गाजा पर हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें. अपने ही देश में ट्रंप का भयंकर विरोध, US ओपन के फाइनल में पहुंचे ट्रंप, तो तालियों की जगह लोगों ने…

 

Latest News

यरुशलम में बड़ा आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, बड़ी तादाद में घायल, हमलावर भी ढेर

Jerusalem: इजरायल की राजधानी यरुशलम में सोमवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस गोलीबारी में कम से कम...

More Articles Like This