आखिर ब्लड कैंसर से जंग हार गए मशहूर म्यूजिशियन! पूरी दुनिया की इंडस्ट्री में शोक

Must Read

United Kingdom: दुनियाभर में मशहूर बैंड सुपरट्रैंप के को- फाउंडरए सिंगर और कीबोर्ड प्लेयर रिक डेविस का निधन हो गया है. 81 वर्षीय रिक डेविस ने लंबी बीमारी के बाद अपने लॉन्ग आइलैंड स्थित घर में अंतिम सांस ली. उनके जाने की खबर से पूरी दुनिया की म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. म्यूजिक बैंड सुपरट्रैम्प ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है…

सुपरट्रैम्प ने अपने को- फाउंडर रिक डेविस की निधन पर शोक जताया है. म्यूजिक बैंड सुपरट्रैम्प ने कहा कि रिक डेविस के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. लंबी बीमारी के बाद 5 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड स्थित घर पर रिक का निधन हो गया. हमें उन्हें जानने और पचास से ज्यादा साल तक उनके साथ काम करने का मौका मिला. हम उनके परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

गंभीर ब्लड कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे रिक डेविस

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रिक डेविस पिछले एक दशक से मल्टीपल मायलोमा नाम की गंभीर ब्लड कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे. साल 2015 में उन्हें इस बीमारी का पता चला था. इलाज और लंबे संघर्ष के बावजूद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. रिक डेविस ने 1969 में रॉजर हॉजसन के साथ मिलकर ‘सुपरट्रैम्प’ बैंड की शुरुआत की थी. यह बैंड कुछ ही वर्षों में ग्लोबल रॉक म्यूजिक की लिस्ट में शामिल हो गया. उनकी जुगलबंदी ने ऐसे कई गाने दिए जो आज भी फैंस के बीच क्लासिक माने जाते हैं.

रिक डेविस ने ‘सुपरट्रैंप’ को जारी और बैंड की पहचान को बरकरार रखा.

बैंड का सबसे बड़ा हिट एल्बम ‘ब्रेकफास्ट इन अमेरिका’ रहा, जिसे चार बार प्लेटिनम का खिताब मिला और इसे दो ग्रैमी अवॉर्ड्स भी हासिल हुए. जब रॉजर हॉजसन 1983 में बैंड से अलग हो गए, तब भी रिक डेविस ने ‘सुपरट्रैंप’ को जारी रखा और बैंड की पहचान को बरकरार रखा. रिक डेविस का जन्म 1944 में इंग्लैंड के स्वीडन में हुआ था. बचपन से ही उन्हें संगीत से गहरा लगाव था. उन्होंने कम उम्र में ही ड्रम और पियानो बजाना सीख लिया था. उनकी संगीत में गहराई और रचनात्मकता ही उन्हें बाकियों से अलग बनाती थी.

इसे भी पढ़ें. नेपाल में बिगड़े हालातः संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी, पुलिस ने की फायरिंग, 14 की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा

Latest News

09 September 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This