PM Modi In Himachal: मोदी सरकार भारी बारिश से परेशान लोगों के लिए चिंता में है. केंद्र सरकार राज्यों के साथ समन्वय कर राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है. मोदी सरकार के मंत्री लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी व्यक्तिगत रूप से हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इसी के तहत पीएम मोदी आज पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुई बारिश और बाढ़ की वजह से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया, ताकि राहत और पुनर्वास के कामों को और तेज किया जा सके.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of the flood-affected areas in Himachal Pradesh.
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/9jrfQiD9Ry
— ANI (@ANI) September 9, 2025
सर्वेक्षण के बाद बैठक
हवाई सर्वेक्षण पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने धर्मशाला में आपदा को लेकर एक अहम में भाग लिया. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद हैं. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों के 18 प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी आपबीती सुनेंगे. आज शाम प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी मुआयना करेंगे. इससे पहले, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 सितंबर को अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था और वहां के पीड़ितों से मुलाकात की थी.
दोनों राज्यों ने रखी मांग
पीएम मोदी मंगलवार शाम पंजाब के गुरदासपुर जाएंगे, जहां बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इससे पहले, पंजाब की आप सरकार ने केंद्र से 80 हजार करोड़ रुपये की मांग की है, जबकि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विशेष राहत पैकेज की मांग की है.
लोगों के साथ खड़ी है सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे पर निकलने से पहले कहा, उनकी सरकार हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. सोशल मीडिया पर पीएम ने बताया था कि बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति की समीक्षा करने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना हो रहा हूं. सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
सरकार ने उठाए कदम
पंजाब में बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने सेना, एयरफोर्स और BSF की टुकड़ियों को तुरंत रवाना किया है। वर्तमान में सेना की 23 टुकड़ियां (कॉलम) और 2 इंजीनियरिंग टास्क फोर्स इस कार्य में तैनात हैं। इसके साथ ही, एयरफोर्स और आर्मी के 30 से 35 हेलिकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू और राहत सामग्री पहुंचाने में सक्रिय हैं। बीएसएफ की एक बटालियन भी राहत कार्यों में सहायता प्रदान कर रही है, ताकि प्रभावित लोगों को जल्दी से जल्दी मदद मिल सके।
पंजाब में बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सेना, एयरफोर्स और BSF की टुकड़ियों को भेजा गया है. अभी सेना की 23 टुकड़ियां (कॉलम) और 2 इंजीनियरिंग टास्क फोर्स तैनात की गई हैं. एयरफोर्स व आर्मी के 30 से 35 हेलिकॉप्टर और BSF की भी एक बटालियन रेस्क्यू में मदद कर रही है.