Nepal Unrest: सोमवार को सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ ‘जेन जी’ की अगुवाई में हुए प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. नेपाल की राजधानी काठमांडू इस समय भारी अशांति के बीच आक्रोश की आग में जल रहा है. इस आशंति के बीच लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. अब तक 19 लोगों की जहां मौत हो चुकी हैं, वहीं सैकड़ों लोग घायल हैं.
हालांकि, ने सरकार सोमवार को हिंसक विरोध के बाद सोशल मीडिया ऐप्स पर रोक फैसले को वापस ले लिया है. बावजूद इसके हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को शुरु हुआ उग्र प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है. नेपाल आक्रोश की आग में जल रहा है. इस हिंसी के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. इससे पहले आर्मी ने कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, तब तक देश में हालात स्थिर नहीं होंगे.