सीतापुरः यूपी के सीतापुर में मंगलवार की दोपहर एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी हैं.
बहुगुणा चौराहा अंडरपास की ढलान पर हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, रामकोट के खैरेपारा के रामगोपाल व बंदीपुर के राम सहाय और नगर के मुहल्ला नारायण नगर के (मूल निवासी भौता हरदोई) सुधारकर मिश्र ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खैराबाद के मालगोदाम जा रहे थे. इसी दौरान नगर के बहुगुणा चौराहा अंडरपास की ढलान पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.
ट्रैक्टर से गिरने के बाद ट्रक ने तीनों को कुचला
टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली अलग-अलग हो गए. ट्रैक्टर पर बैठे तीनों लोग सड़क पर गिर गए. ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रॉली सड़क के किनारे पलट गई और ट्रैक्टर बिना चालक के करीब तीन सौ मीटर दूर तक जाकर रुक गया.
ट्रक छोड़ फरार हुआ चालक
हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोतवाल अनूप शुक्ल ने बताया
कोतवाल अनूप शुक्ल ने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.