France Violence News: नेपाल के बाद अब फ्रांस में बवाल मच गया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी पेरिस में बुधवार (10 सितंबर) को आक्रशित लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की कई घटनाएं की.’रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कर दीं. कचरे के डिब्बे जलाए और पुलिस के साथ तीखी झड़पे की.
#Paris, les manifestants essayent de pénétrer dans la Gare du Nord. La police fait usage de gaz lacrymogène. #streetreporter #france #onbloquetout #10septembre #blocus #bloquonstout #10septembre2025 #blocus #manifestation pic.twitter.com/0YMheEOyRC
— Jules Ravel (@JulesRavel1) September 10, 2025
200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
फ्रांस के आंतरिक मंत्री ने बताया कि देशभर में नियोजित विरोध प्रदर्शन के पहले ही कुछ घंटों में लगभग 200 गिरफ्तारियां की गईं. प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को पेरिस और फ्रांस के अन्य हिस्सों में सड़कों को जाम कर किया और भयानक आगजनी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे. वे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे. ताकि उनके द्वारा नियुक्त नए प्रधानमंत्री को “आग का तोहफा” दिया जा सके.
प्रदर्शनकारी ने दीवार पर लिखा मैक्रों दफा हो जाओ
एक प्रदर्शनकारी ने पास दीवार पर लिखा, “मैक्रों और तुम्हारी दुनिया…दफा हो जाओ!” यह विरोध आंदोलन के तहत हो रहा है. “सब कुछ बंद करो.” फ्रांस में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. जबकि सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है.
80,000 पुलिस बल की तैनाती
फ्रांस की सड़कों पर कम से कम 80 हजार पुलिस बल तैनात हैं. बावजूद इसके आंदोलन में भारी उथल-पुथल है. हालांकि यह आंदोलन अपने घोषित लक्ष्य “सब कुछ बंद करो” को पूरी तरह हासिल नहीं कर पाया. पहले यह आंदोलन ऑनलाइन शुरू हुआ और तेजी से फैल गया. इसने देशभर में भारी अव्यवस्था पैदा की और 80,000 पुलिसकर्मियों की असाधारण तैनाती को भी चुनौती दी. आक्रोशित भीड़ ने कई जगह बैरिकेड हटा दिए. इसके बाद पुलिस ने तेजी से गिरफ्तारियां कीं.
BREAKING: France is on fire.
80,000 cops deployed. Highways blocked. Fires, arrests, chaos everywhere.
The “Block Everything” movement is spiraling—what started as protests is now full-blown riots. Macron’s new PM already staring at a no-confidence vote.
This feels less like a… pic.twitter.com/0yGXgP9jxc
— Sarcasm Scoop (@sarcasm_scoop) September 10, 2025
वाहनों में लगाई आग, पावर लाइन को नुकसान पहुंचाया
फ्रांस के आंतरिक मंत्री ब्रूनो रेटैलो ने बताया कि पश्चिमी शहर रेन (Rennes) में एक बस में आग लगी दी गई और दक्षिण-पश्चिम में एक पावर लाइन को नुकसान पहुंचाया गया. इसके बाद ट्रेनें ठप हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी “विद्रोह का माहौल” बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़पें हुई
बुधवार सुबह पेरिस में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़पें हुईं. इस दौरान कई कचरे के डिब्बों में आग लगा दी गई. सरकार द्वारा “ब्लॉक एवरीथिंग” अभियान के तहत देशभर में 80,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति मैक्रों के नेतृत्व और सख्त आर्थिक नीतियों से नाराज़ हैं और देशभर में गतिविधियां बाधित करने की योजना बना रहे हैं. पेरिस पुलिस प्रीफेक्चर ने बताया कि सुबह 9 बजे तक 75 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका था और दिनभर प्रदर्शन और रोड ब्लॉक जारी रहने की आशंका है.
पीएम को हटाए जाने के बाद भड़का आंदोलन
मालूम हो कि प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बेयरू को संसद में विश्वास मत हारने के बाद पद से हटा दिया गया और उनकी जगह मंगलवार को सेबास्टियन लेकोर्नू को प्रधानमंत्री बनाया गया. इसके बाद ही हजारों प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया पर आह्वान करने के बाद देशभर में आंदोलन शुरू कर दिया.