Nepal Interim Government : नेपाल में विरोध प्रदर्शन के बाद 11 सितंबर से एयर इंडिया के इंडिगो एयरलाइंस ने काठमांडू के लिए विशेष विमान चलाने का ऐलान किया है. बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए इंडिगो ने जानकारी देते हुए कहा कि काठमांडू में इस असाधारण समय में, हमारी प्राथमिकता आपको आपके प्रियजनों से मिलाना है. उन्होंने ये भी कहा कि 11 सितंबर से, इंडिगो काठमांडू से आने-जाने के लिए 4 दैनिक निर्धारित उड़ानें फिर से शुरू करेगा.
ऐसे में इस मामले को लेकर नेपाल के एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि “मैं चाहता हूँ कि बालेन (बालेंद्र शाह) नेपाल के अंतरिम सरकार के अगले प्रधानमंत्री बनें. क्योंकि पहले नेता को देखते हुए हमारा ये फैसला है कि हम पहले जैसे लोगों को नहीं रख सकते जो अपने हित के लिए काम करते हैं.”
पीएम को लेकर प्रदर्शनकारी ने दी प्रतिक्रिया
इस दौरान नए प्रधानमंत्री को लेकर नेपाल के एक प्रदर्शनकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम जानते हैं देश चलाना आसान नहीं है, लेकिन फिर भी एक अनुभवी व्यक्ति की जरूरत है और इसके लिए उन्होंने नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अच्छा विकल्प बताया.
नेपाल के बालेन शाह ने किया पोस्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किे जरिए काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने कहा कि “प्रिय Gen-Z और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है कि वर्तमान समय में देश एक अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है. लेकिन आप अब एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और इसलिए कृपया इस समय घबराएं नहीं, धैर्य रखें. अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो देश में नए चुनाव कराएगी. क्योंकि अब नेपाल के नई अंतरिम सरकार का लक्ष्य है कि चुनाव कराना और देश को एक नया जनादेश देना है.
नेपाल में अभी भी जारी कर्फ्यू
बता दें कि नेपाल में चल रहा विरोध प्रदर्शन अब शांत माहौल में है, लेकिन कर्फ्यू अभी भी जारी रखा गया है. नेपाल में गुरुवार (11 सितंबर) सुबह 10 बजे से लेकर शुक्रवार (12 सितंबर) सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
इसे भी पढ़ें :- नेपाल में तख्तापलट के बाद चीन का पहला रिएक्शन, Gen-Z आंदोलन पर कहा- घरेलू मुद्दों को समझदारी से…