टोरंटो: कनाडा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां बुधवार को उत्तर में स्थित रिचमंड हिल में अचानक एक बेकाबू कार बालवाटिका (डेकेयर) की खिड़की तोड़ते हुए उसके अंदर घुस गई. इस दौरान कार ने कई बच्चों को रौंद दिया. इससे वहां खेल रहे बच्चों में चीख-पुकार मच गई. इस घटना में एक बच्चे की जहां मौत हो गई, वहीं 9 अन्य बच्चे घायल हो गए हैं. कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
कनाडा पुलिस ने बताया
इस घटना की जानकारी कनाडा पुलिस ने देते हुए बताया कि यह घटना नॉटिंघम ड्राइव’ के पास हुई. यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस ने घटना का ब्यौरा देने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान बताया कि यह घटना ओंटारियो के रिचमंड हिल में ‘योंगे स्ट्रीट’ और ‘नॉटिंघम ड्राइव’ के बिलकुल करीब तब घटी, जब बच्चे डेकेयर में मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृतक बच्चे की उम्र महज डेढ़ वर्ष थी.
firefighters are pulling the SUV out of a #daycare building in Richmond Hill, north of Toronto. One child was killed and several others were injured after it crashed into the building earlier today. police say the act wasn’t deliberate. pic.twitter.com/glrlUMhqyg
— Sharif Hassan (@MSharif1990) September 11, 2025
घटना में 18 माह से 3 साल तक के बच्चे हुए घायल
इस डे केयर सेंटर में हुए हादसे में 18 महीने से तीन साल के बीच 6 अन्य बच्चे भी घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर नाजुक बताई जा रही है. साथ ही बालवाटिका के तीन कर्मचारी भी घायल हुए हैं. पुलिसकर्मी केविन नेब्रिजा ने बताया कि इस मामले में एसयूवी के 70 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का यह मानना है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया कृत्य नहीं था, बल्कि गलती से हुआ. इस पूरी घटना की जांच की जा रही है.