पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी ने की फोन पर बात, भारत-इटली संबंधों और यूक्रेन संकट के समाधान पर हुई चर्चा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-EU trade agreement: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के बीच बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा,अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को सकारात्मक बताया और इस साझेदारी को 2025-29 के संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना (Joint Strategic Action Plan 2025-29) के तहत और मजबूत करने का संकल्प लिया.

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी हुई चर्चा

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें उन्‍होंने यूक्रेन संघर्ष का शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान खोजने की आवश्यकता पर सहमति जताई. इस दौरान पीएम मोदी ने इस दिशा में हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया. वहीं, जॉर्जिया मेलोनी ने भी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए इटली के मजबूत समर्थन को दोहराया.

मेलोनी ने एआई इम्पैक्ट समिट का किया समर्थन

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए भी समर्थन जताया. इसी बीच दोनों देशो के नेताओं ने इंडिया मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरीडोर के तहत कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई और आपसी संवाद बनाए रखने और संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

इसे भी पढें:-इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों को भड़का रहा पाकिस्तान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी ख्‍वाजा आसिफ ने दिया बड़ा बयान

Latest News

इस राज्य में तेजी से फैल रहे हैं दिमाग खाने वाले कीड़े, अब तक ली 6 की जान, मचा हडकंप

Kerala: केरल में फैले ब्रेन-ईटिंग अमीबा नामक घातक बीमारी से एक महीने के भीतर छह लोगों की मौत हो...

More Articles Like This