2025 के लिए बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, एलियंस से होगी इंसान की भिड़ंत?

Must Read

Baba Vanga : बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक महिला थीं, जिनके पास शास्‍त्रों और पुराणों में भविष्य बताने की शक्ति होने का दावा किया जाता है. बता दें कि 25 साल पहले इनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उनके भविष्यवाणियों की चर्चा होती है.

कुछ समय पहले से एक बार फिर बाबा वेंगा का नाम चर्चा में आ गया है, क्योंकि बताया जा रहा है कि 2025 में एक एलियन से मिलने की उन्‍होंने भविष्यवाणी की थी. इस मामले को लेकर लोगों का मानना है कि उन्होंने भविष्य में कुछ बड़े खतरे, विनाश और मौतों की चेतावनी दी थी. वैज्ञानिकों के मुताबिक, फिलहाल इन बातों का कोई पक्का सबूत नहीं है.

भविष्यवाणी के लिए जानें जाते हैं बाबा वेंगा

बता दें कि बाबा वेंगा के भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2025 में ‘एलियंस’ पृथ्वी पर आएंगे. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे में खोज के अनुसार कुछ लोगों को कहना है कि रहस्यमयी वस्तु 3I/ATLAS सच होने वाला है, जो पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रही है. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक हमेशा से बाबा वेंगा को उनकी कथित भविष्यवाणियां करने की क्षमता और सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता था, जिनमें चेरनोबिल आपदा और 9/11 हमले भी शामिल थे.

मानवता अलौकिक जीवन से करेगी संपर्क

बता दें कि बाबा वेंगा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि मानवता अलौकिक जीवन से संपर्क करेगी, जिससे संभवतः एक वैश्विक संकट या सर्वनाश हो सकता है. मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह रहस्यमयी पिंड, 3I/ATLAS 1.3 लाख मील प्रति घंटे की गति से घूम रहा है और अनुमान है कि इसका आकार 10-20 किलोमीटर है.

नासा ने दी जानकारी  

इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिकों ने चिली में एक दूरबीन का प्रयोग करके पता लगाया है कि 3I/ATLAS की गति और प्रक्षेप से पृथ्वी को खतरा हो सकता है. इस दौरान कुछ वैज्ञानिकों ने इसे लेकर संभावना जताई है कि इसकी खूबियों के कारण ये एलियन अंतरिक्ष यान हो सकता है. इसके साथ ही कुछ अन्य वैज्ञानिक इसे क्षुद्रग्रह या धूमकेतु मान रहे हैं.

सौर मंडल के बाहर खोजा गया तीसरा ज्ञात पिंड

ऐसे में खोज के दौरान नासा का कहना है कि धूमकेतु 3I/ATLAS हमारे सौर मंडल के बाहर खोजा गया तीसरा ज्ञात पिंड है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने ये भी बताया कि यह सूर्य के चारों ओर एक बंद कक्षीय पथ का अनुसरण नहीं करता है. अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है कि 30 अक्टूबर, 2025 के आसपास 3I/ATLAS सूर्य के सबसे निकट बिंदु पर पहुंचेगा.

पृथ्‍वी को नहीं होगा कोई खतरा

बताया जा रहा है कि पृथ्वी से ये लगभग 130 मिलियन मील (210 मिलियन किलोमीटर) की दूरी पर होगा. बता दें कि यह मंगल की कक्षा के ठीक अंदर रहेगा. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया कि‍ 3I/ATLAS के नवंबर 2025 में पृथ्वी के निकट पहुंचने की उम्मीद है. फिलहाल नासा का कहना है कि इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं होगा और यह काफी दूर भी रहेगा.

इसे भी पढ़ें :- पटना में ऑनर किलिंग, घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, टुकड़ों में मिले शव

Latest News

13 September 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This