पीएम मोदी ने मिजोरम के लोगों को दी कई बड़ी सौगातें, आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन और…

Must Read

Narendra Modi : वर्तमान समय पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर तक 5 राज्यों के दौरे पर हैं. इसके साथ ही वह मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर होंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम पहुंच गए हैं. बता दें कि यहां पहुंचने के बाद वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. सके साथ ही पीएम मोदी ने आइज़ोल में 9000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक इनमें 8070 करोड़ रुपये की बैराबी-सैरांग रेल लाइन शामिल है, जो कि पहली बार मिजोरम को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी इतना ही नही बल्कि आइज़ोल बाईपास, थेनज़ोल-सियालसुक और खानकाउन-रोंगूरा सड़कें क्षेत्र में कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ाएंगी.

पीएम मोदी ने खेलो इंडिया इंडोर हॉल की रखी आधारशिला

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने तुइकुआल में खेलो इंडिया इंडोर हॉल की आधारशिला रखी, जो खेल में मिज़ोरम के युवाओं को भरपूर प्रोत्साहन देगा. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि मुआलखांग में 30 टीएमटीपीए क्षमता वाला एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शुरू होगा, इसके तहत स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति बढ़ेगी और रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे.

10,000 से अधिक बच्चों को देंगे ये सुविधाएं

जानकारी देते हुए बता दें कि पीएम मोदी कवरथा में आवासीय विद्यालय और त्लांगनुआम में एकलव्य मॉडल विद्यालय का उद्घाटन करने के साथ विद्यालय के 10,000 से अधिक बच्चों को शिक्षा और खेल सुविधाएं देंगे, उन्‍होंने ये भी कहा कि स्कूल छोड़ने की दर कम करेंगे और जनजातीय युवाओं के लिए बेहतर से बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़ें :- बाल-बाल बचे CM Mohan Yadav, उड़ान भरने से पहले हॉट एयर बैलून में लगी आग

Latest News

14 September 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This