साउथ अफ्रीका टी20 लीग: एडेन मार्करम बने सुपर जायंट्स के नए कैप्टन

Must Read

Delhi: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के चौथे सीजन के लिए डरबन सुपर जायंट्स ने एडन मार्करम को कप्तान बनाया है. शनिवार को टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी सूचना दी. मार्करम से पहले केशव महाराज कप्तान थे, जिनके निर्देशन में पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. जिसके बाद फ्रैंचाइजी ने यह बड़ा बदलाव किया है.

टी20 लीग के सफलतम कप्तान माने जाते हैं मार्करम

एडन मार्करम साउथ अफ्रीका टी20 लीग के सफलतम कप्तान माने जाते हैं. वह पिछले तीन सीजन से सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में ईस्टर्न केप 2023 और 2024 में चैंपियन रही थी, जबकि 2025 में उपविजेता रही थी. मार्करम दक्षिण अफ्रीका की भी कप्तानी करते रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका 2024 टी20 विश्व कप का फाइनल मार्करम की कप्तानी में ही खेली थी.

नीलामी में उन्हें डरबन सुपर जायंट्स ने खरीदा

मार्करम ने अगले सीजन से पहले सनराइजर्स ईस्टर्न केप से नाता तोड़ लिया था. नीलामी में उन्हें डरबन सुपर जायंट्स ने खरीदा. वह नीलामी में दूसरे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. डरबन सुपर जायंट्स IPL की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. IPL में मार्करम 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा बने थे और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था.

डरबन अब तक नहीं जीत सकी है खिताब

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. 2024 में डरबन फाइनल में पहुंची थी, जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. मार्कराम के अलावा डीएसजी ने नीलामी में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर गेराल्ड कोएत्जीए युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाकाए बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम को खरीदा. एथन बॉश, एंडिले सिमेलाने और मार्केस एकरमैन जैसे घरेलू खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं.

लीग के सफल बल्लेबाज भी हैं मार्करम

एक सफल कप्तान होने के साथ ही मार्करम लीग के सफल बल्लेबाज भी हैं. तीन सीजन में खेले 36 मैचों की 34 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 967 रन बनाए हैं. डरबन सुपर जायंट्स के मुख्य कोच लांस क्लूजनर हैं. टीम मार्करम और क्लूजनर के निर्देशन में अगले सीजन अपना पहला खिताब जीतने की उम्मीद में उतरेगी.

इसे भी पढ़ें. आप पथरी से परेशान है तो खाएं यह बीज? शरीर से बाहर निकालने में मददगार, तुरंत मिलती है राहत!

 

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डाक-बंगले में सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले- जल्द होगा आइएसबीटी का शिलान्यास

Ballia: जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को डाक-बंगले में जनसमस्याओं को सुना...

More Articles Like This