सात लोगों की गोली मारकर हत्या, तीन घायल, सैनिकों की वर्दी में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

Must Read

Ecuador: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में एक बार फिर एक बडी वारदात हुई है. सैंटो डोमिंगो डे लॉस त्साचिलास प्रांत के एक पूल हॉल में सैनिकों की वर्दी पहने हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. महीने भर के अंदर इस जगह पर सामूहिक गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 17 अगस्त को भी एक ऐसे ही हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी.

हमलावरों ने पहन रखी थी काले कपड़े और टोपी

रिपोर्ट के मुताबिक, रात शनिवार करीब 10.30 बजे वाहन से आए बदमाशों ने नुएवो अमानेसर इलाके में स्थित पूल हॉल में लोगों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार, मारे गए लोगों में से एक और घायल हुए दो का आपराधिक इतिहास रहा है. हमलावरों ने काले कपड़े और टोपी पहन रखी थी. हमलावरों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था, वह बाद में शहर के दूसरे हिस्से में जली हुई मिली.

2025 की पहली छमाही में देश में 4,619 हत्याएं दर्ज

इक्वाडोर में अपराध की दर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. 2025 की पहली छमाही में देश में 4,619 हत्याएं दर्ज की गईं जो पिछले साल की तुलना में 47% ज्यादा है. इस बढ़ती हिंसा के चलते राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने जनवरी 2024 में आंतरिक सशस्त्र संघर्ष की स्थिति घोषित कर दी थी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की थी.

चुनावी रैली के दौरान कर दी थी गोली मारकर हत्या

इक्वाडोर में अपराध का इतिहास पुराना है. 2023 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की भी एक चुनावी रैली के दौरान सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें. आज असम दौरे पर रहेंगे PM Modi, 18,530 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

 

Latest News

फायरिंग के बाद Disha Patani के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, गली में बन रहा लोहे का गेट

Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर 12 सितंबर की सुबह अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी....

More Articles Like This