भारत से मैच हारने के बाद बौखलाए पाकिस्तानी एक्सपर्ट, ट्रंप के नाम पर करने लगे…

Must Read

India-Pakistan Cricket Match : वर्तमान समय में भारत से एशिया कप में करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तानी बुरी तरह बैखलाए हुए हैं और इंटरनेशल लेवल पर हुई इस बेइज्जती पर अजीब-अजीब तरह का बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी की नजरे इन दोनों देशों के बीच इस मैच पर टिकी थीं, इस दौरान पाकिस्‍तान की करारी हार देखते हुए एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार बौखलाए हुए हैं और उल्‍टे–सीधे बयान दे रहे हैं.

इस मामले को लेकर साजिद तरार ने कहा कि जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से तेल खरीदना पूरी तरह बंद नहीं करवा देते हैं, वह चुप नहीं बैठेंगे. उनका कहना है कि जब भारत तेल खरीदना बंद करेगा तो वहां महंगाई बढ़ेगी. उन्‍होंने ये भी कहा कि दुबई में हुआ इंडिया-पाकिस्तान टी-2 क्रिकेट मैच भारत के लिए कारोबार था, जिससे उन्‍होंने डॉलर्स कमाए हैं.

मेरी रिक्वेस्ट है कि कौम का पैसा बचाएं

इस मैच को लेकर साजिद तरार का कहना है कि इंडियंस को पाकिस्‍तान से इतनी नफरत है कि पाकिस्तान की टीम से हाथ भी नहीं मिलाया, लेकिन अब ये नफरत गले पड़ रही है. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि पहले मेरा मानना था कि‍ हमारी तरफ के लोग भी नफरत करते हैं, लेकिन इतनी नफरत करना अच्छी बात नहीं है.  उनका कहना है कि अगर इंडियन क्रिकेटर कह रहे थे कि हमें हाथ नहीं मिलाना तो दूसरी साइड को भी चाहिए था. मेरी रिक्वेस्ट है कि कौम का पैसा बचाएं.

पाकिस्‍तान के मैच हारने से दुख होगा- साजिद तरार

अगर पाकिस्‍तान भारत से मैच हारता है तो पाकिस्‍तान तकलीफ में जाएगा, तो क्या जरूरत है. उनका कहना है कि ‘भारत में तो टीवी चैनल्स पर इतने बड़े फिलोसफर और आइंस्टीन बैठे हैं, ऐसे में अगर हम हार गए तो लोग हमे बायकॉट किया हुआ  कहेंगे और जीत गए तो जीत को अपना मान लेंगे, 6 राफेल जो गिराए गए उसका हमने बदला ले लिया, इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि दोनों गेम के अंदर पैसा हम बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें :- भारत से एशिया कप में हारा पाकिस्तान तो, फैंस ने अपनी ही टीम को धोया, कहा- ‘ये बेबी टीम है’

Latest News

16 September 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This