भारत से एशिया कप में हारा पाकिस्तान तो, फैंस ने अपनी ही टीम को धोया, कहा- ‘ये बेबी टीम है’

Must Read

Asia Cup : हर टीम की ताकत उसके खिलाड़ी होते हैं, लेकिन बता दें कि उनका जोश और उत्साह बनाए रखने का काम फैंस करते हैं. इसके साथ ही जब लगातार हार मिलती है तो यही फैंस हतोत्साहित हो जाते हैं. इस प्रकार एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के लीग मैच में दुबई में भारतीय टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि पाकिस्‍तान के इस मैच के हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस की प्रतिक्रियाएं तेजी से वायरल हो रही हैं. ऐसे में फैंस ने टीम, खिलाड़ियों और हेड कोच माइक हेसन की जमकर आलोचना की.

पाकिस्‍तानी फैंस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पाकिस्‍तान के हार से निराश एक फैन ने कहा कि “इंडिया दुनिया की बेस्ट टीम है. इन्‍हें हमारे बच्चों के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. क्‍योंकि ये बेबी टीम है.” इसके साथ ही दूसरे फैन ने कहा कि “मैं मैच मिस नहीं करता, लेकिन ये टीम हमें बार-बार जलील करवा रही है. उसने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ये भी कहा कि माइक हेसन क्या कर रहे हैं? बॉलर को बैटर बना रहे हैं और बैटर को बॉलर. ये टीम ही बंद कर दो.” इतना ही नही बल्कि एक फैन ने तो भी कहा कि “सिर में दर्द हो गया, लेकिन ये पाकिस्‍तानी खिलाड़ी सुधरेंगे नहीं. पांच साल से वही पुरानी गलतियां दोहरा रहे हैं. लेकिन इंडिया को नहीं हरा पाए.”

पाकिस्‍तान की टीम ने बनाया सिर्फ 127 रन

इस दौरान मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम सिर्फ 127 रन ही बना पाई, जबकि भारत ने 16वें ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया. बता दें कि कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और जसमीत-बुमराह को 2-2 विकेट मिले. इसके साथ ही बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें :- नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने AI की मदद से किया ये कांड, सोचकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Latest News

समंदर में खड़ी रूसी पनडुब्बी को यूक्रेन ने किया धुआं-धुआं, जेलेंस्की की हरकत ने ट्रंप को दिखाया गुस्सा

Russia-Ukraine War : एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवाने की...

More Articles Like This