इजरायली सेना का गाजा सिटी में बड़ा हमला, हमास के बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने की तैयारी

Must Read

Gaza: इजरायली सेना (IDF) ने गाजा सिटी में बड़ा हमला किया है. इसके साथ ही हमास के बुनियादी ढांचे को भी नष्ट करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इससे इस क्षेत्र में एक बड़े हमले की शुरुआत हो गई है. वहीं इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि ‘जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता हम न तो झुकेंगे और न ही पीछे हटेंगे.’

गाजा सिटी में रहना जोखिम भरा…

IDF के प्रवक्ता कर्नल अविचाय अद्राई ने X पोस्ट में कहा कि ‘गाजा सिटी को एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाता है, इस क्षेत्र में रहना जोखिम भरा है. नागरिकों को तुरंत क्षेत्र खाली कर गाजा पट्टी के दक्षिण में इजरायल की ओर से चिन्हित मानवीय क्षेत्र की ओर जाने का निर्देश दिया गया है.’ विभिन्न स्थानीय मीडिया के हवाले से सिन्हुआ ने भी हमले की जानकारी दी है.

इजरायली रक्षा बलों का गाजा शहर पर आक्रमण

अमेरिकी मीडिया आउटलेट एक्सियोस ने इजरायली अधिकारियों के हवाले से बताया कि ‘इजरायली सेना ने गाजा शहर पर कब्जा करने के लिए सोमवार को जमीनी हमला किया. इजरायली अखबार द यरूशलम पोस्ट ने पुष्टि की है कि ‘इजरायली रक्षा बलों IDF का गाजा शहर पर आक्रमण सोमवार देर रात शुरू हुआ. टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार IDF हाल के दिनों में शहर और उसके आस- पास हवाई हमलों का धीरे-धीरे विस्तार कर रहा है लेकिन उसने घनी आबादी वाले उत्तरी शहर में जमीनी सैनिकों को नहीं भेजा है.

किसी भी इजरायली टैंक के घुसपैठ से इनकार

स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने गाजा शहर में किसी भी इजरायली टैंक के घुसपैठ से इनकार किया है. गाजा कहा कि अभी तक शहर के अंदरूनी हिस्सों में इजरायली टैंकों के प्रवेश या आवाजाही का कोई दृश्य नहीं देखा गया है. लेकिन उन्होंने गाजा शहर के अधिकांश हिस्सों में तीव्र हवाई हमलों और ड्रोन बमबारी की पुष्टि की है. गाजा शहर में हवाई हमलों और बमबारी के बाद इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने मंगलवार सुबह एक बयान में कहा कि ‘गाजा जल रहा है.’

हम न तो झुकेंगे और न ही पीछे हटेंगे

काट्ज ने कहा कि ‘IDF आतंकवादी ढांचे पर कड़ा प्रहार कर रहा है और बंधकों की रिहाई और हमास की हार के लिए परिस्थितियां बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.’ काट्ज ने आगे कहा कि ‘जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता, हम न तो झुकेंगे और न ही पीछे हटेंगे.’ फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने मंगलवार तड़के बताया कि ‘इजरायली सेना ने सोमवार रात से गाजा शहर पर अपने हमले तेज कर दिए हैं.’ स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए डब्ल्यूएएफए ने कहा कि ‘इजरायली युद्धक विमान लगभग बिना रुके शहर पर हमला कर रहे हैं.’

इजरायल के हमले में वाशिंगटन के अटूट समर्थन का संकल्प

इजरायल के आर्मी रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार ‘हाल के हफ्तों मेंए लगभग 3,00,000 फिलिस्तीनी गाजा शहर से भाग गए हैं जहां लगभग 10 लाख लोग रहते हैं.’ सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गाजा में इजरायल के हमले में वाशिंगटन के अटूट समर्थन का संकल्प लिया और देश की अपनी यात्रा के दौरान हमास के सफाए का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें. Mother Dairy Price Cut: महंगाई पर मदर डेयरी का प्रहार: दूध, मक्खन और पनीर हुए सस्ते, जानिए नए रेट्स

 

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This