PM Modi 75th birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे है. इसके साथ ही उनके किए गए कार्यो की सराहना कर रहे है. ऐसे में ही ओडिशा के मशहूर सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन के मौके के खास अंदाज में बधाई दी है.
750 कमल के फूलों से बनाई रेत की कलाकृति
ओडिशा के पुरी में सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 750 कमल के फूलों से रेत की कलाकृति बनाकर उनको बधाई दी. इस दौरान पटनायक ने कहा कि “पूरी दुनिया देख रही है कि भारत कैसे प्रगति कर रहा है और देश कैसे विकसित हो रहा है. हम प्रधानमंत्री मोदी को देश को आगे बढ़ाने के लिए उनके काम के लिए नमन करते हैं…’
#WATCH | पुरी, ओडिशा: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर रेत की कलाकृति बनाई। (16.09) pic.twitter.com/AgAfkfGSbS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
हिंदी सिनेमा कलाकार शत्रुघन सिन्हा ने भी दी बधाई
इसके अलावा, हिंदी सिनेमा कलाकार और टीएमसी नेता शत्रुघन सिन्हा ने भी पीएम मोदी के साथ की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि “हमारे मित्र और समाज के मित्र माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सदैव सुख, शांति, आनंद, उत्तम स्वास्थ्य और स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें.
Wishing our friend & friend of the society hon'ble PM @narendramodi many many happy returns of the day. May God bless you in abundance with happiness, peace, joy, great well-being & a healthy long life ahead always.💐#BirthdayWishes pic.twitter.com/4qCIZj0WRr
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 17, 2025
इसे भी पढें:-PM Modi Birthday: ‘जिंदगी का एक ही नियम है, कभी हार मत मानो’, पढ़ें पीएम मोदी के प्रेरणादायक विचार