PM Modi का 75वां जन्मदिन आज, बॉलीवुड से लेकर साउथ सुपरस्टार्स ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयों का सिलसिला जारी है. जहां एक ओर आम जनता से लेकर राजनीतिक हस्तियां अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रही हैं, वहीं देश की फिल्म इंडस्ट्री भी पीएम मोदी के इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रही है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलुवड के दिग्गज सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें दिल से शुभकामनाएं दी हैं.

रजनीकांत ने दी बधाई

दक्षिण के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रजनीकांत ने भी अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री के प्रति गहरा सम्मान जाहिर किया. उन्होंने लिखा, ”सबसे सम्माननीय, माननीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति और भारत का नेतृत्व करने के लिए अटूट शक्ति की कामना करता हूं.”

विजय देवरकोंडा ने दी शुभकामनाएं PM Modi Birthday

तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा, ”हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं. आप स्वस्थ रहें और आने वाले कई वर्षों तक यूं ही ऊर्जा से भरपूर रहें.”

चिरंजीवी ने दी हार्दिक बधाई

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार कोनिडेला चिरंजीवी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छा स्वास्थ्य, शक्ति और शांति प्राप्त हो ताकि आप भारत को प्रगति और गौरव की नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें.”

राम चरण ने दी बधाई

राम चरण ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करें.”

अभिनेता अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें. आप आने वाले कई सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें. मेरी मां भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हैं. वह कह रही थीं कि उनकी आपसे बात कराई जाए. आपकी माता जी की अनुपस्थिति में वह आपको आशीर्वाद देंगी. मांएं कितनी मासूम होती हैं. एक बार फिर, हैप्पी बर्थडे, मोदी जी. जय हिंद.”

किरण खेर ने दी बधाई

अभिनेत्री किरण खेर ने भी इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने पोस्ट के जरिए पीएम मोदी के नेतृत्व को देश के लिए एक मजबूत आधार बताया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपका ईमानदार और निडर नेतृत्व देश को उज्जवल भविष्य की ओर ले जा रहा है. ईश्वर आपको स्वस्थ और सशक्त बनाए रखें.”

ये भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर-एक्टर शूटिंग के दौरान घायल, ‘शेरा’ के सेट पर हुई यह बड़ी घटना!

Latest News

केले से बने फेस पैक से चमक उठेगा चेहरा, ऐसे तैयार करें ये खास तरीके का पेस्ट..?

HealthTips: आप में से हर कोई खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है. माना गया है कि चेहरा चमकने...

More Articles Like This