PM Modi Birthday Gift: पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदम्ब का पौधा, किंग चार्ल्स तृतीय ने दिया था गिफ्ट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कदम्ब का एक पौधा लगाया. यह पौधा विशेष रूप से यूके के राजा चार्ल्स तृतीय की ओर से उनके जन्मदिन पर उपहार के रूप में भेजा गया था. कदम्ब का यह पौधा मित्रता और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति दोनों देशों के साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है. राजा चार्ल्स तृतीय द्वारा भेजे गए इस पौधे का उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करना है.

यह भी पढ़े: Asia Cup 2025: मैच जीतने के बावजूद क्यों उदास दिखी श्रीलंका की टीम? जानें इसकी वजह..!

किंग चार्ल्स ने क्यों भेजा कदम्ब का पौधा?

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन ने लिखा- ‘‘महामहिम महाराज ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक कदम्ब का पौधा भेजकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की है. प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल से प्रेरित यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’’

पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को दिया था पौधा

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय को भी एक पौधा भेंट किया था. यह घटना जुलाई महीने की है, जब पीएम मोदी ब्रिटेन यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के नॉरफॉक स्थित सैंड्रिंघम एस्टेट में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की थी और उन्हें एक पौधा भेंट किया था.

पीएम मोदी ने कौन सा पौधा दिया था?

(एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को डेविडिया इनवोलुक्रेटा ‘सोनोमा’ प्रजाति का पौधा भेंट किया था. इस पौधे को आम तौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ के नाम से भी जाना जाता है. सोनोमा डव ट्री को एक सजावटी पेड़ के तौर पर जाना जाता है, जिसमें कम समय में ही काफी फूल खिलते हैं. डेविडिया इनवोलुक्रेटा प्रजाति के पौधों को खिलने में 10 से 20 साल तक का समय लग जाता है. हालांकि, सोनोमा समय से पहले विकसित होने वाली किस्म है. इस पौधे को लगाए जाने के 2 से 3 साल के भीतर ही फूल खिलने लगते हैं.

यह भी पढ़े: अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या ने पकड़ा तूल, अब सामने आई इसकी असली वजह!

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This