अल्बानिया ने बनाई पहली एआई कैबिनेट मंत्री, संसद में दिया भाषण, कहा- मैं इंसानों को रिप्लेस…

Must Read

Artificial Intelligence : वर्तमान समय में दुनिया में पहली बार एक एआई मिनिस्टर ने संसद में भाषण दिया है. जानकारी देते हुए बता दें कि ये एआई मिनिस्टर अल्बानिया की हैं, इनका नाम डिएला है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अल्बानिया की नेशनल एजेंसी फॉर सोसाइटी ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से डिएला को विकसित किया है. दुनिया में पहली बार किसी देश ने एआई मंत्री को नियुक्त किया है.

इस दौरान अल्बानिया की संसद में अपनी डिएला ने स्‍पीच देते हुए कहा कि विपक्ष उनकी नियुक्ति को बार-बार असंवैधानिक बता रहा है. उन्‍होंने ये भी कहा कि वह विपक्ष के इन आरोंपों से आहत हैं. इस मामले को लेकर डिएला का कहना है कि वह सिर्फ इंसानों की मदद के लिए हैं और उनका मकसद इंसानों को रिप्लेस करना नहीं है. वह इंसानों की जगह लेने के लिए नहीं आई हैं.

उनकी नियुक्ति पर उठा रहे सवाल

बता दें कि स्पीच के दौरान डिएला अल्बानिया की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं, बता दें कि उनकी आवाज और चेहरा अल्बानिया की एक्ट्रेस अनिला बिशा के साथ मिलता-जुलता है. इसके साथ ही बता दें कि अल्बानिया की भाषा में  डिएला का मतलब सूरज होता है. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि ‘कुछ लोग उनकी नियुक्ति को असंवैधानिक बता रहे हैं उनका कहना है कि में ए‍क इंसान नही हूं इसलिए लोग सवाल उठा रहा हैं. लेकिन उन्‍होंने कहा कि मैं आपको याद दिलाना चाहूंगी कि संविधान को असल में नुकसान मशीनों से नहीं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों के अमानवीय फैसलों से होता है.

पब्लिक टेंडर से जुड़े मामले एआई मंत्री को सौंपेंगे

ऐसे में भरोसा दिलाते हुए कहा रकि वह इन मूल्यों को उतनी ही दृढ़ता से अपनाएंगी, जैसे इंसान अपनाते हैं या फिर उससे भी ज्यादा दृढ़ता से. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने  डिएला को सार्वजनिक खरीद मंत्रालय की मंत्री के तौर पर नियुक्त किया था. इस दौरान उन्‍होंने डिएला को नियुक्‍त करते हुए कहा कि पब्लिक टेंडर से जुड़े मामले एआई मंत्री को सौंपेंगे, इससे 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त निविदा प्रक्रिया में प्रस्तुत प्रत्येक सार्वजनिक निधि पूरी तरह से पारदर्शी होगी.

भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए किया नियुक्‍त

जानकारी के मुताबिक, अल्बानिया यूरोपीयन यूनियन में शामिल होने की प्रक्रिया में है. जो कि भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है. बता दें कि एआई मंत्री के जरिए सरकारी टेंडर प्रक्रिया में ट्रांसपरेंसी लाने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को दिया तगड़ा मैसेज, कहा- ‘भारत की जीत अपवाद नही, आदत…’

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This