भगोड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी की रेप केस में बढ़ेगी मुश्किलें, 2 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बलात्कर के मामले में गिरफ्तार समीर मोदी को रिमांड की अवधि खत्म होने के लिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने समीर मोदी की रिमांड की अवधि को दो दिन के लिए बढ़ा दिया है. पुलिस ने तीन दिन की रिमांड की अवधि को बढ़ाने की मांग की थी. समीर मोदी भगोड़े ललित मोदी के भाई है. दिल्ली पुलिस ने इनको इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने पुराने रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया है.

महिला ने लगाया रेप का आरोप

समीर मोदी लंदन से आए थे उसी दौरान डिफेंस कॉलनी थाने के पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 2019 के दुष्कर्म के मामले में 10 सितंबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई है. महिला का आरोप है कि वह पिछले 7-8सालों से समीर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. दोनों साउथ दिल्ली के एक फेमस जिम में जाते थे. महिला की शिकायत पर कोर्ट ने आदेश के बाद पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज किया है. महिला ने समीर मोदी पर रेप, धोखाधड़ी और धमकी का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर लगातार रेप किया गया
हालांकि, समीर मोदी के वकील का दावा है कि उनपर लगे आरोप गलत है. उनके मुताबिक आरोप लगाने वाली महिला उनको ब्लैकमेल कर रही थी और 50 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी. इससे संबंधित समीर मोदी ने अगस्त में पुलिस अधिकारियों के समक्ष शिकायत की थी. उनके वकील ने यह भी कहा गया है कि पुलिस ने बिना किसी जांच के समीर मोदी को गिरफ्तार किया गया है. 55 साल के समीर मोदी ने 1992 में अमेरिका में फिलिप मौरिस के साथ ट्रेनी के तौर पर काम शुरू किया. इसके बाद वो फैमिली बिजनेस से जुड़ गए.
उन्होंने 1996 में मोदी केयर लॉन्च किया. समीर मोदी अक्सर विवादों में रहे हैं. पिता के के मोदी की 11000 करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद रहा है. साल 2004 में।समीर मोदी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की बोर्ड मीटिंग के दौरान उन पर हमला किया. उनका आरोप था कि यह हमला उन्हें कंपनी के बोर्ड से हटाने की साजिश का हिस्सा था. हालांकि, उनकी मां ने इन आरोपों से इनकार कर दिया.
Latest News

गोलियों की तडतडाहट से गूंज उठा लुधियाना, एक और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, साथी गंभीर

Ludhiana: पंजाब का लुधियाना शहर एक बार फिर से गोलियों की तडतडाहट से गूंज उठा. जिससे सनसनी फैल गई....

More Articles Like This