नई दिल्लीः दिल्ली की उत्तर-पूर्वी जिले की पुलिस की टीम ने शुक्रवार की आधी रात को बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से असलहा, कारतूस के साथ ही लाखों की नकदी बरामद की.
छापेमारी में ये सामान और केश हुआ बरामद
पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम ने उत्तर-पूर्वी जिले में 36 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से तीन अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, 2 देसी तमंचा और 20 जिंदा कारतूस के साथ ही लैपटॉप, 7 मोबाइल फ़ोन और 18 लाख 70 हजार 150 रुपये कैश बरामद किए गए हैं.
छापेमारी में शामिल रहे 350 पुलिसकर्मी
इस छापेमारी में डीसीपी सहित 350 पुलिसकर्मी मौजूद शामिल रहे. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान अब्बास उर्फ कमर उर्फ गुड्डू चुंधा, इशरत, अल्ताफ, अयान उर्फ सलमान और अरमान के रूप में हुई हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.