Kolkata Rains: सोमवार को रातभर कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों हुई मूसलधार बारिश हुई. इससे जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. चारों तरफ बारिश का पानी दिखाई दे रहा है. बताया गया है कि भारी बारिश के बीच करंट लगने से शहर में पांच लोगों की जान चली गई है. बारिश की वजह से दुर्गा पूजा में भी खलल पड़ रहा है.
बारिश से फीकी हुई दुर्गा पूजा की रौनक
मूसलधार बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसे स्थिति दिखाई दे रही है. रेल और मेट्रो सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई है और आम गतिविधियां ठप सी हो गई है. बारिश से कई घरों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. इस आपदा में अब तक पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बारिश की वजह से दुर्गा की रौनक फीकी हो गई है.
पूर्वी रेलवे के अधिकारी ने बताया
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिण खंड में ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. सीलदह उत्तर और मुख्य खंडों में केवल नाममात्र सेवाएं चल रही हैं. हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों से ट्रेनें भी प्रभावित हैं, और चितपुर यार्ड में जलजमाव के कारण सर्कुलर रेलवे लाइन पर भी ट्रेनें रुकी हुई हैं.
सड़कों पर भरा पानी, स्कूल बंद
शहर की सड़कों पर जमा पानी ने यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया. ऑफिस जाने वालों को सार्वजनिक परिवहन की कमी और ट्रैफिक जाम के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भारी बारिश और जलजमाव के चलते कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है.
कोलकाता नगर निगम (KMC) के अनुसार, टॉप्सिया में 275 मिमी और बल्लीगंज में 264 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तर कोलकाता के थानटानिया में 195 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार तक पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा जैसे दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की आशंका है, जिससे बारिश का दौर और बढ़ सकता है.