मानसून का आखिरी दौर: उमस और गर्मी से लोग परेशान, जानें अपने शहर का मौसम अपडेट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून अब धीरे-धीरे विदा ले रहा है. दिल्ली से लेकर देहरादून तक बारिश का सिलसिला थम चुका है और अब तेज धूप और उमस लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. हालांकि, कुछ इलाकों में मानसूनी बारिश की हल्की-भारी संभावना बनी हुई है. आइए, जानते हैं आज 23 सितंबर का मौसम देशभर में कैसा रहेगा और आपके शहर में किस तरह का बदलाव देखा जाएगा.

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और उमस का असर

दिल्ली-NCR में आज मौसम गर्म रहेगा और उमस भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, रात का तापमान 23 से 25 डिग्री तक रह सकता है. सुबह और शाम में उमस के कारण थोड़ी राहत की उम्मीद कम है.

यूपी में गरमी की मार

यूपी में तेज धूप और उमस के कारण लोगों को कठिनाई हो रही है. बारिश के अभाव में परिस्थितियां और बिगड़ गई हैं, खासकर उन इलाकों में जो बाहरी कामकाज से जुड़े हुए हैं. आईएमडी के अनुसार, 25 सितंबर को पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 26 और 27 सितंबर को पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

बिहार और राजस्थान में मौसम

बिहार में समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, नालंदा, नवादा और गया जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना है. वहीं राजस्थान के राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सिरोही, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और कोटा समेत कई जिलों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश के आसार हैं.

कैसे करें मौसम से राहत की तैयारी

  • धूप और उमस से बचने के उपाय: हल्के कपड़े पहनें, अधिक पानी पिएं और धूप से बचने के लिए छाता का उपयोग करें.
  • बारिश के दौरान सतर्कता बरतें: भारी बारिश और आंधी के दौरान घर के अंदर रहें और गिरने वाले पेड़ों से दूर रहें.

यह भी पढ़े: Kolkata Rains: कोलकाता में आफत की बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, पांच लोगों की मौत, ट्रेन-मेट्रो सेवा प्रभावित

Latest News

ईरान ने की थी इजरायली राजदूत को मारने की कोशिश? अमेरिका-इजरायल का बड़ा दावा  

Israel Iran War: अमेरिका और इजरायल ने ईरान को लेकर बड़ा दावा किया है. दोनों का कहना है कि...

More Articles Like This