Bahraich Accident: यूपी के बहराइच से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. मंगलवार की सुबह एक कालरूपी पिकअप ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को रौंद दिया. इस हदसे में तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं.
बहराइच–बलरामपुर हाईवे पर हुआ हादसा, फरार हुआ चालक
जानकारी के अनुसार, बहराइच–बलरामपुर हाईवे पर आज सुबह सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं और साइकिल से जा रहे किसान को तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया. इससे तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
घटना की जनकारी होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज लाए, जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में
दरगाह क्षेत्र के सुहापारा निवासी राजेश द्विवेदी (40 वर्ष), गौरा अशोका गांव निवासी कांति देवी (39) और सुनीता (37 वर्ष) शामिल हैं.
खेत जा रहा था किसान और सड़क किनारे बात कर रही थी महिलाएं
बताया जा रहा है कि किसान राजेश साइकिल से खेत पर जा रहे थे और महिलाएं सुहापारा चौराहे पर खड़े होकर बात कर रही थी.इसी दौरान बलरामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को रौंद दिया.
प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया
इस संबंध में दरगाह थाने के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.