Rosh Hashanah: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और दुनियाभर की यहूदी समुदाय को रोश हाशनाह की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. बता दें कि रोश हाशनाह यहूदी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. इस त्योहार में प्रार्थना, पारंपरिक भोजन, नवीनीकरण और शांति के प्रतीक रीति-रिवाज शामिल होते हैं, जो सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि “माननीय इसहाक हर्जोग, भारत सरकार और जनता की तरफ से, मैं आपको और यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. मेरी कामना है कि नया साल सभी के लिए शांति, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.”
Excellency @Isaac_Herzog, on behalf of the Government and people of India, I convey heartfelt #RoshHashanah greetings to you and the Jewish community. May the new year usher in peace, prosperity, and good health for all.
כבוד הנשיא @Isaac_Herzog, בשם ממשלת הודו והעם ההודי אני…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 23, 2025
भारत और इजरायल के संबंध हुए मजबूत
दरअसल हाल ही के वर्षो में भारत और इजरायल ने अपने संबंधों को और मजबूत किया है. साथ ही, रक्षा, साइबर सुरक्षा, कृषि, जल प्रबंधन और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है.पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच व्यक्तिगत संबंध को अक्सर दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी का मुख्य कारण बताया जाता है.
भारत लगातार कर रहा शांति की अपील
इस साल रोश हशनाह पर्व गाजा में चल रहे संघर्ष के बीच मनाया जा रहा है, जिसमें पिछले एक साल में हजारों लोगों की जान गई है.भारत ने इस क्षेत्र में शांति, संयम और बातचीत की लगातार वकालत की है, जबकि वह इजरायल के साथ अपने करीबी संबंध भी बनाए हुए है.
इसे भी पढें:-‘टैरिफ को जादुई छड़ी मानते हैं ट्रंप’: अमेरिकी राष्ट्रपति पर बरसे शशि थरूर, कहा- उनके बयान और फैसले से भारत में रोष