Sensex Opening Bell: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में भी आई गिरावट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला. वहीं, शुरुआती सत्र में बाजार के ज्यादातर सूचकांक दबाव के साथ कारोबार कर रहे थे. सुबह 9 बजकर 29 पर सेंसेक्स 311.90 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,790.20 पर कारोबार करता दिखाई दिया. जबकि निफ्टी 106.40 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,062.65 पर ट्रेड कर रहा था.

दअरसल, बाजार में गिरावट का नेतृत्व आईटी शेयरों की ओर से किया जा रहा है.  निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.81 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 0.49 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 0.25 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.19 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी 0.27 प्रतिशत के साथ लाल निशान में था. वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.51 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

इस दौरान, सेंसेक्स पैक में ट्रेंट, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एसबीआई, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे. जबकि टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाइटन, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स थे. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार हो रहा.

अधिक मूल्यांकन बाजार के लिए चिंता का विषय

मार्केट एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी सितंबर 2024 के उच्चतम स्तर से करीब 4 प्रतिशत नीचे है और अधिक मूल्यांकन बाजार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. यदि इस मूल्यांकन को उचित ठहराना है तो आने वाले वर्षों में बाजार की आय में तेजी से बढ़त होनी चाहिए. लेकिन स्मॉलकैप सेगमेंट में वैल्यूएशन अभी भी ऊंचा बना हुआ है और इसमें और गिरावट की संभावना है.

इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: हाथ से निकलते ही जा रहे सोना-चांदी, जानिए आज का रेट

Latest News

UP: सीएम योगी बोले, ‘नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म’ ने बाजार में भरी नई ऊर्जा, व्यापारियों-ग्राहकों को मिला लाभ

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हजरतगंज स्थित यूनिवर्सल बुकसेलर के पास आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि...

More Articles Like This