सावधान! आपके एक क्लिक से खाली हो जाएगें बैंक अकाउंट, अपनाएं ये तरीके

Must Read

Cyber Fraud: जरा सोचिए, सुबह आप अपने फोन पर बैंक बैलेंस चेक करते हैं और देखते हैं कि आपका अकाउंट खाली है! या उससे भी बुरा, आपके क्रेडिट कार्ड से हजारों की शॉपिंग हो चुकी है, जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं. आपकी रातों की नींद हराम हो जाती है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है और दिमाग सुन्न पड़ जाता है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) की. और शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्सर हम खुद अनजाने में एक ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो जालसाजों को आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचने का सीधा रास्ता दे देती है.

साइबर अपराध क्या है?

साइबर अपराध एक आपराधिक गतिविधि है जो या तो कंप्यूटर, कंप्यूटर नेटवर्क या नेटवर्क से जुड़े किसी उपकरण को निशाना बनाती है या उसका उपयोग करती है. ज़्यादातर साइबर अपराध साइबर अपराधियों या हैकरों द्वारा किए जाते हैं जो पैसा कमाना चाहते हैं. हालाँकि, कभी-कभी साइबर अपराध का उद्देश्य लाभ के अलावा अन्य कारणों से कंप्यूटर या नेटवर्क को नुकसान पहुँचाना होता है. ये राजनीतिक या व्यक्तिगत हो सकते हैं.

इस लिंक से बचकर

दरअसल, जालसाज लोगों को ठगने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं जिसमें से एक है अनजाने लिंक भेजना. इसमें जालसाज लोगों को ईमेल, व्हाट्सएप, मैसेज,  सोशल मीडिया आदि के जरिए किसी भी तरह के लुभावने आदि मैसेज भेजते हैं जिसमें ये लिंक होता है. फिर आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं आप उनका शिकार हो जाते हैं. इसलिए कभी किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें.

क्या होते हैं ये अनजाने लिंक?

अगर आप इन अनजाने लिंक पर क्लिक करते हैं तो इससे आपके कंप्यूटर/लैपटॉप, मोबाइल फोन या टैबलेट में वायरस, ट्रोजन, रैनसमवेयर, मैलवेयर और वायरस आदि आ जाते हैं. इससे जालसाज आपको चपत लगा पाते हैं और आपकी नाक के नीचे से आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं. इसलिए कभी इन लिंक पर क्लिक करने की गलती न करें.

फिशिंग अटैक भी होता है

दरअसल, कुछ लिंक ऐसे होते हैं जो आपको नकली वेबसाइट पर ले जाते हैं, लेकिन ये वेबसाइट देखने में बिल्कुल असली लगती हैं. ऐसे में जब आप इन वेबसाइट पर अपनी बैंकिंग जानकारी जैसे, आईडी-पासवर्ड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड नंबर आदि डालते हैं तो हैकर्स आपका डाटा चुरा लेते हैं और इससे आपको चपत लगाते हैं. इसलिए इससे सावधान रहें.

यहां कर सकते हैं शिकायत

साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने नया नेशनल हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. गृह मंत्रालय ने नेशनल हेल्पलाइन नंबर 155260 को बदलकर 1930 कर दिया है. इसके अलावा नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in)  पर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-Encounter: झारखंड के जंगल में मुठभेड़, पुलिस ने JJMP के तीन उग्रवादियों को किया ढेर

Latest News

न परमाणु हथियार की जरूरत और न बनाने का कोई इरादा, खामनेई ने कहा- शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए…

Ali Khamenei : वर्तमान समय में ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने जानकारी देते हुए बताया कि देश...

More Articles Like This