व्यस्त सड़क के बीचो-बीच अचानक से बन गया बड़ा सा गड्डा, भयावह हादसे से मचा हडकम्प, जानें क्या है मामला?

Must Read

Thailand Viral Video: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक व्यस्त सड़क के बीचो-बीच अचानक से एक बड़ा सा गड्डा बन गया और इसमें कई गाड़ियां गिर गयी. बुधवार 24 सितम्बर की सुबह को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हडकम्प मच गया. इसका भयानक दृश्य देख लोग सहम गए. बताया जा रहा है कि यह घटना वजीरा अस्पताल के सामने सेमसन रोड पर हुई, जहां सामने की सड़क अचानक से धंस गयी.

गनीमत रही की नहीं हुई कोई जन हानि

घटना के बाद सेमसन रोड पर लंबा ट्रैफिक लग गया. तत्काल आस-पास की सड़कों को बंद किया गया. हालांकि, गनीमत रही की कोई जन हानि नहीं हुई. फिलहाल, वजीरा अस्पताल को दो दिनों के लिए बाहरी मरीज़ों के लिए बंद किया गया है. वीडियो में देखा जा रहा हैं कैसे एक पाइप से पानी तेज़ रफ़्तार में बहे जा रहा था. जिसके कारण बिजली के खंभे भी गिर के धंस गए. गड्डा 30 मीटर चौड़ा, 30 मीटर की लंबाई और 50 मीटर तक गहरा बताया जा रहा है.

मेट्रो के निर्माण कार्य में मिट्टी खिसकने के कारण हुआ ये हादसा

गवर्नर चैडचार्ट सिट्टीपंट ने बताया की ये हादसा पर्पल लाइन मेट्रो के निर्माण कार्य में मिट्टी खिसकने के कारण हुआ है. जिसके चलते आधी सड़क सुरंग में धंस गयी. थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने बताया कि घटना गंभीर है, पर इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ और न ही घटनास्थल पर मौजूद किसी भी नागरिक की मृत्यु हुई. गवर्नर चैडचार्ट ने कहा की गड्डे को जल्द से जल्द भरने का प्रयास किया जाएगा.

पास के पुलिस स्टेशन और घरों से लोगों को बाहर निकाला

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया की अस्पताल की बिल्डिंग को कोई क्षति नहीं पहुँची और सभी लोग सुरक्षित हैं. लेकिन, पास के पुलिस स्टेशन और घरों से लोगों को बाहर निकाला गया. बैंगकॉक मेट्रोपोलिटियन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा की अस्पताल और आस-पास में किसी को कोई भी हानि नहीं पहुँची पर सावधानी बरतना अनिवार्य है. घटनास्थल पर उपस्थित एक नागरिक ने बताया कि मैं कॉफ़ी पी रहा था और अचानक से मैंने देखा के कैसे ये सड़क धंसने लगी. आज कई लोग बच गए और सब सुरक्षित हैं पर, भविष्य में कुछ भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें. IRCTC घोटाला केसः फैसला 13 अक्टूबर को, लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को कोर्ट में पेश होने का आदेश

Latest News

Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए क्या खास है आज? जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This