‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का PM Modi ने किया उद्घाटन, कहा- ‘निवेश के लिए अद्भुत संभावनाओं से भरा हुआ है उत्तर प्रदेश’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में आयोजित ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम ने देश-विदेश के निवेशकों से यूपी में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं और यह निवेश के लिए एक उभरता हुआ केंद्र बन चुका है. उन्‍होंने कहा, “उत्तर प्रदेश निवेश के लिए अद्भुत संभावनाओं से भरा हुआ है. पिछले कुछ सालों में यहां कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार हुए हैं जिससे लॉजिस्टिक लागत में उल्लेखनीय कमी आई है.”

UP सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य- PM Modi

पीएम मोदी ने आगे बताया, “उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है. यह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य है. हैरिटेज टूरिज्म में उत्तर प्रदेश नंबर वन है और नमामि गंगे जैसे अभियानों ने उत्तर प्रदेश कोक्रूज टूरिज्म के लिए उसके मैप पर लाकर अपना स्थान बनाया है.” उन्होंने उत्तर प्रदेश की ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ योजना की सराहना की. पीएम ने कहा, “इसने राज्य के कई जिलों के उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाया है. मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश रिकॉर्ड बना रहा है.”

‘सेमीकंडक्टर सेक्टर में आत्मनिर्भरता को मजबूती’

पीएम मोदी ने बताया कि आज पूरे भारत में जितने मोबाइल फोन बनते हैं उसमें से 55% मोबाइल उत्तर प्रदेश में बनते हैं. इसके साथ ही यूपी अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती देगा. उन्होंने जानकारी दी कि यहां से कुछ किलोमीटर दूर ही एक बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी पर काम शुरू होने वाला है.

रक्षा क्षेत्र पर क्या बोले PM Modi

पीएम मोदी ने रक्षा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, “हमारी सेनाएं स्वदेशी उपकरण चाहती हैं. दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं. इसलिए भारत में ही हम बायब्रेंट डिफेंस सेक्टर डेवलप कर रहे हैं. पुर्जा-पुर्जा पर मेड इन इंडिया की छाप हो ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है. बहुत जल्द रूस के सहयोग से बनी फैक्ट्री से एके 203 राइफल का उत्पादन शुरू होने वाला है. यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है जहां ब्रह्मोस मिसाइल समेत अनेक अस्त्र-शस्त्र का निर्माण शुरू हो चुका है.”

निवेशकों से पीएम मोदी की अपील

पीएम मोदी ने निवेशकों से अपील की कि वे उत्तर प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग के लिए निवेश करें. पीएम ने कहा, “मैं सभी से आह्वान करता हूं कि उत्तर प्रदेश में निवेश करें. राज्य में मैन्युफैक्चरिंग करें. यहां लाखों एमएसएमई का मजबूत नेटवर्क है. यह लगातार बढ़ रहा है. इनके सामर्थ का इस्तेमाल करके एक कंप्लीट प्रोडक्ट यहीं पर बनाएं. इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार आपके साथ है.”

पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय को किया याद

दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी के मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म-जयंती है. दीनदयाल जी ने हमें अंत्योदय की राह दिखाई थी. अंत्योदय यानी जो सबसे आखिर में है उसका उदय. गरीब से गरीब तक विकास पहुंचे और हर भेदभाव समाप्त हो यही अंत्योदय है और इसमें ही सामाजिक न्याय की मजबूती निहित है. विकास का यही मॉडल भारत दुनिया को दे रहा है.”

यह भी पढ़े: बुलंदशहरः पुलिस ने प्रेमी युगल को घेरा, प्रेमी ने प्रेमिका और खुद को मारी गोली, दोनों की मौत

Latest News

भारत के आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर ने 2025 की तीसरी तिमाही में किया मजबूत प्रदर्शन

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों के बीच भी भारत के आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर ने 2025 की तीसरी...

More Articles Like This