गुरुग्राम: हरियाणा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. आज ग्रुरुग्राम में भोर में एक तेज रफ्तार बेकाबू थार हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों में तीन लड़कियां भी शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
दो युवकों और तीन लड़कियों की मौके पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की भोर में करीब 4.30 बजे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे एग्जिट 9 पर तेज रफ्तार बेकाबू थार डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि थार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में थार में सवार दो युवकों और तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक को तत्काल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पहचान में जुटी है. एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है. पुलिस अन्य मृतकों की पहचान करन में जुटी है. हादसे की वजह कार की रफ्तार काफी तेज होना बताया जा रहा है.