Fatehpur Crime: कभी-कभी कुछ ऐसे मामले भी प्रकाश में आते है, जिसके बारे में सोचकर हैरानी के साथ ही हंसी भी आती है और मन में यह सवाल उठने लगता है कि ऐसे लोग भी इस दुनिया में रहते हैं. कुछ इसी तरह का मामला यूपी के फतेहपुर से सामने आया है. घर के चौखट पर दो दिनों से बैठी एक विवाहिता का आरोप है कि दहेज की मांग और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का विरोध करने पर ससुराल के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया. यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है और पुलिस जांच कर रही है.
नौ महीने पहले हुई है दीपिका की शादी
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले की रहने वाली दीपिका मिश्रा की शादी देव नारायण मिश्रा से 9 महीने पहले हुई थी. दीपिका फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली हैं. शादी फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र शकुन नगर में संपन्न हुई थी.
पीड़ित ने लगाया दहेज मांगने का आरोप
पीड़िता दीपिका का आरोप है कि शादी के तीन माह बाद से ही ससुराल पक्ष और पति के दोस्त लगातार प्रताड़ित करने लगे. साथ ही अतिरिक्त दहेज के रूप में स्कॉर्पियो कार, पांच लाख रुपये नगद और सोने की चेन की मांग की जाने लगी.
बातचीत में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा…
बातचीत में दीपिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति ने कहा, “सोशल मीडिया में फोटो डालो, रील बनाओ और पैसे कमाओ. अगर नहीं कमाओगी तो मैं खर्चा नहीं उठाऊंगा.” इस पर मैने कहा कि मैं एक नारी हूं, मेरा भी तो कई सम्मान है.
पीड़िता से मिली पुलिस, ली मामले की जानकारी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि रील बनाने से मना करने और दहेज के लिए ससुराल वालों ने धक्के देकर मुझे घर से बाहर निकाल दिया. मैं दो दिन से घर बाहर बैठी हुई. उधर, मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से मामले को लेकर बातचीत की.
कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया, मामले की जा रही जांच
इस मामले को लेकर सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया यह मामला संज्ञान में है. पीड़िता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)