Bhagalpur Crime News: बिहार के भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. इसे सिर्फ एक कत्ल नहीं कहा जा सकता, बल्कि यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैवानियत की हद है. 23 दिसंबर से लापता एक युवक की न सिर्फ बेरहमी से हत्या की गई, बल्कि उसके साथ ऐसा कृत्य किया गया जिसे शब्दों में बयान करना भी कठिन है. भागलपुर के नाथनगर इलाके में हुई इस वारदात ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है.मामला नाथनगर थाना क्षेत्र का है.
अभिषेक कुमार नामक युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने दर-दर भटककर मदद की गुहार लगाई, लेकिन शुक्रवार की शाम जो दृश्य सामने आया, उसने पुलिसकर्मियों को भी हक्का-बक्का कर दिया. राघोपुर पंचायत के शाहपुर पुलिया के पास एक संदिग्ध प्लास्टिक का बोरा पाया गया. बोरा काफी भारी था क्योंकि अपराधियों ने उसे छिपाने के लिए मिट्टी और बालू से भरा था. जब पुलिस ने बोरा खोला, तो अंदर का मंजर देख सभी की रूह कांप गई. अभिषेक का शव बेरहमी से तीन हिस्सों में काटा गया था.
उसके दोनों हाथ मोटी नायलॉन की रस्सी से जकड़े हुए थे और शरीर को उसी की जैकेट में चैन लगाकर कस दिया गया था. सबसे ज्यादा खौफनाक बात यह है कि बोरे में केवल धड़ मिला; अभिषेक का सिर और दोनों पैर वहां से गायब थे.
हेक्सा ब्लेड से किए टुकड़े
पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों- मिर्जापुर निवासी राधे, ऋतिक और आयुष को धर दबोचा है. पूछताछ में जो सच सामने आया, वो किसी डरावनी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसा है. आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अभिषेक को पकड़ने के बाद पहले उसकी जांघ में गोली मारी ताकि वह भाग न सके. जब वह असहाय होकर गिर पड़ा, तो उन्होंने बिजली से चलने वाली कटर मशीन मंगवाई और जिंदा या अधमरे अभिषेक के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. सबूत मिटाने के इरादे से उन्होंने कटा हुआ सिर और दोनों पैर पास ही गंगा नदी में फेंक दिए.
परिवार लगा रहा इंसाफ की गुहार
अभिषेक मकससपुर, कहलगांव का रहने वाला था और वह अपने मामा संतोष दास के घर आया हुआ था. उसकी मां गहरे दुःख में हैं और रोते हुए बस इतना ही कह सकीं – “मेरे बेटे को इतनी बेरहमी से मारा गया, दोषियों को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए.” परिवार ने बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि खोज का अंत इतना दर्दनाक मोड़ पर होगा.
इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट पर
इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है. तनाव को देखते हुए नाथनगर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सिटी एसपी और डीएसपी खुद इस मामले की छानबीन कर रहे हैं.
पुलिस की टीमें अब गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में अभिषेक के सिर और पैरों की तलाश कर रही हैं, ताकि शव को पूरा कर अंतिम संस्कार किया जा सके. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी रंजिश के पीछे असली कारण क्या था, लेकिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जल्द ही पूरे षड्यंत्र का खुलासा करने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़े: भारत में छोटे व्यवसाय का क्रेडिट एक्सपोजर 46 लाख करोड़ रुपये तक, MSME लोन में 11.8% वृद्धि

