‘ऑनलाइन बेटिंग एप के जाल में फंसे तीन युवाओं ने की खुदकुशी’!, लगातार बढता जा रहा था कर्ज

Must Read

New Delhi: ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स और गेम्स देश के युवाओं के लिए खतरा बन गए है. इसमें पैसे हारने के बाद या कह लें कि उस अवसाद में युवा अपनी जान ले लेते हैं. एक ऐसा ही दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स और गेम्स में पैसे हारने के बाद तेलंगाना और मध्य प्रदेश में तीन युवकों ने अपनी जान दे दी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा एविएटर गेम एक क्रैश-बेस्ड जुआ है, जो जल्दी रुपये कमाने का सपना दिखाकर फंसाता है.

कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 18 साल के विक्रम ने एक बेटिंग ऐप में एक लाख रुपये गंवाने के बाद कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली. विक्रम को आत्महत्या की कोशिश करते देख परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक और मामले में हैदराबाद के एक टैक्सी ड्राइवर पालाडुगु साई (24) ने ऑनलाइन बेटिंग की वजह से हुए 15 लाख रुपये के कर्ज के चलते सुसाइड कर लिया.

कई बैंकों से भी लिए थे पर्सनल लोन

साई पिछले दो साल से ऑनलाइन बेटिंग का आदी था. उसने दोस्तों और रिश्तेदारों से बड़ी रकम उधार ली थी. इसके अलावा उसने कई बैंकों से पर्सनल लोन भी लिए थे. जब कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ा तो उसने कीटनाशक पी लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तीसरी मौत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई है. यहां एक 32 साल के सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने एविएटर नाम के ऑनलाइन गेम में करीब 30 लाख रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली.

कई लोगों से पैसे उधार लिए

घर से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने गेम खेलना जारी रखने के लिए कई लोगों से पैसे उधार लिए थे. इसमें भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा एविएटर गेम एक क्रैश-बेस्ड जुआ है, जो जल्दी रुपये कमाने का सपना दिखाकर फंसाता है. इस गेम में हवाई जहाज के उड़ने के साथ दांव की राशि बढ़ती जाती है, लेकिन समय पर कैश-आउट न करने पर पूरी रकम डूब जाती है. यह गेम पूरी तरह किस्मत और एल्गोरिदम पर आधारित है, जिसमें लंबे समय तक जीत संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें. तेजी से बढ़ रहे Starlink के यूजर्स, भारत में भी जल्द होगी लॉचिंग, जानें क्या है एलन मस्क की तैयारी

Latest News

अपराधियों को कटघरे में…, बांग्लादेश में हिंदू युवकों की लिचिंग पर भारत ने यूनुस की जमकर लगाई क्लास

Bangladesh : बांग्लादेश में जारी सियासी संकट और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर रहो अत्याचार को लेकर भारत सरकार ने बयान...

More Articles Like This