UP: भाजयुमो नेता की गोली मारकर हत्या, अस्पताल ले जा रहे प्रधान की कार पर भी फायरिंग

Must Read

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रहे प्रमोद कुमार भड़ाना (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात किठौर थानाक्षेत्र में गांव भदोली का बताया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम गांव के ही रॉबिन गुर्जर ने दिया. इस वारदात से गांव में गम और गुस्से का माहौल है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

वर्तमान में बीडीसी सदस्य भी थे प्रमोद

मौजूदा हालात को देखते हुए गांव में PAC की तैनाती की गई है. वर्तमान में प्रमोद बीडीसी सदस्य भी थे. जानकारी के मुताबिक, प्रमोद शनिवार सुबह खेत में चारा लेने गए थे तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ. प्रमोद को गोली लगने के बाद ग्राम प्रधान सतीश अपनी कार से उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. रास्ते में आरोपी ने ग्राम प्रधान की कार पर भी फायरिंग कर दी. गंभीर हालत में प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के घर पर भी फायरिंग

वारदात के बाद आरोपी रॉबिन सीधे गांव पहुंचा और मृतक के घर पर भी फायरिंग की. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने तीन दिन पहले हापुड़ के नानपुर गांव में भी फायरिंग की थी. मामले के पीछे तीन दिन पहले नानपुर में हुई फायरिंग की रंजिश बताई जा रही है. उस घटना में प्रमोद और ग्राम प्रधान सतीश का बेटा पीड़ित पक्ष के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने गढ़मुक्तेश्वर थाने गए थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था.

रंजिश से गुस्साए रॉबिन ने प्रमोद को गोली मार दी

गढ़ पुलिस ने नानपुर फायरिंग प्रकरण में रॉबिन गुर्जर के साथी विनय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसके पिता तरसपाल को भी थाने में बैठा रखा था. इसी रंजिश से गुस्साए रॉबिन ने शनिवार को प्रमोद भड़ाना को गोली मार दी. पीड़ित के चाचा बिरम सिंह ने आरोप लगाया है कि यह वारदात गांव के ही युवक रॉबिन ने की, जिसने करीब 50 से अधिक राउंड फायर किए. प्रमोद के भाई पप्पू भड़ाना ने आक्रोश जताते हुए कहा कि उनकी मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो और एनकाउंटर कर के दोषियों को खत्म किया जाए. अभी तक कोई आधिकारिक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें. यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में तीन दिन से अंधेरा, बज रही खतरे की घंटी, IAEA चीफ ने दी चेतावनी

Latest News

हेल्थ सेक्टर को किस तरह तबाह कर देगा AI? लैंसेट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Artificial Intelligence : आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज हर फील्ड में तेजी से अपना दखल बढ़ा...

More Articles Like This